ETV Bharat / state

जामताड़ा में तीन दिवसीय ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:49 PM IST

cervical cancer screening camp
cervical cancer screening camp

जामताड़ा में तीन दिवसीय ब्रेस्ट सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस जांच शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान खुशहाल और स्वस्थ झारखंड बनाने की बात कही गई.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: जिले के फतेहपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय आयोजित ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधिवत रूप से किया. इस मौके पर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और नाला विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक रबींद्र नाथ महतो और जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सहित सिविल सर्जन और चिकित्सकों की टीम मौजूद रही.

यह भी पढ़ें: Mega Health Camp: रिम्स में दो दिवसीय मेगा हृदय रोग जांच कैंप, प्रदेश के 1400 लोगों की जांच का लक्ष्य

झारखंड को खुशहाल और स्वस्थ राज्य बनाने के लिए सरकार गंभीर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने तीन दिवसीय ब्रेस्ट एंड सर्वाइकल कैंसर जांच शिविर के उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार झारखंड राज्य कैसे खुशहाल और स्वस्थ राज्य बने, इसके लिए गंभीर है. इसके लिए लगातार काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के अनुसार 44.7% मौत ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर से होती है. इसका ज्यादा शिकार महिलाएं होती हैं. सरकार प्रारंभिक जांच में इसे पता कर इलाज कर राहत देने का काम करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जागरुकता से ही ब्रेस्ट कैंसर का बचाव संभव है.

विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने समारोह में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो से ऐसे समय में दहेज उन्मूलन, भ्रूण हत्या, पीएनडीटी एक्ट, ब्रैस्ट और सर्वाइकल कैंसर को लेकर सभी विधायकों को एकजुट कर बुलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे जन जागरुकता भी आएगी और जनक्रांति भी आएगी. समारोह में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी ने भी अपने विचार रखे और ब्रेस्ट कैंसर, दहेज उन्मूलन और भ्रूण हत्या को लेकर लोगों को जागरूक होने का आह्वान किया. साथी ही झारखंड सरकार के द्वारा किए जा रहे कल्याण मुखी योजनाओं और जनहित कार्यों का बखान भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.