ETV Bharat / state

Mega Health Camp: रिम्स में दो दिवसीय मेगा हृदय रोग जांच कैंप, प्रदेश के 1400 लोगों की जांच का लक्ष्य

author img

By

Published : May 13, 2023, 6:58 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

झारखंड हृदय चिकित्सा योजना के तहत प्रदेश में हृदय रोग की समस्या से जूझ रहे कार्डधारी मरीजों के हृदय रोग की जांच के लिए 13 और 14 मई को रिम्स में मेगा हृदय रोग जांच कैंप लगाया जा रहा है. इस कैंप में खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित वैसे कार्डधारी जो किसी भी तरह के हृदय रोग से ग्रसित हैं, वो अपनी जांच और इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम से करा सकते हैं.

रांचीः राज्य में हृदय रोग की समस्या से जूझ रहे कार्डधारी मरीजों के हृदय रोग की जांच के लिए 13 और 14 मई को रिम्स में मेगा हृदय रोग जांच कैंप लगाया जा रहा है. इसमें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैसे कार्डधारी जो किसी भी तरह की हृदय रोग से ग्रस्त हैं, वो इस कैंप अपनी जांच और इलाज करा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Sahibganj News: 53 हृदय रोगियों की रिम्स में होगी स्क्रीनिंग, रांची भेजने की तैयारी में साहिबगंज सिविल सर्जन

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग और प्रशांति मेडिकल सर्विसेस एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से दो दिवसीय हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में किया जा रहा है. इस कैंप में राज्य के 24 जिलों के हृदय रोग से ग्रस्त बच्चे, वयस्क, बुजुर्ग और महिलाएं लाभ उठा सकते हैं. दो दिवसीय हृदय रोग जांच शिविर में 24 जिलों से 1400 मरीजों की जांच और इलाज का लक्ष्य रखा गया है.

किस जिले से कितने मरीज की जांच का लक्ष्यः स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में लगने वाले दो दिवसीय हृदय रोग जांच शिविर में रांची से 100, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, देवघर, पलामू और बोकारो जिले से 75-75 और गिरिडीह, गुमला, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा, दुमका, गोड्डा, गढ़वा, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, पाकुड़, साहिबगंज, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा और रामगढ़ से 50-50 मरीजों को रांची लाकर हृदय रोग की जांच का लक्ष्य रखा गया है.

सभी जिलों से चिकित्सा पदाधिकारी के देखरेख में हृदय रोगियों को जांच के लिए रिम्स लाया जाएगा और जांच के बाद जिला में पहुंचाने का काम भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है. इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित कार्डधारी परिवार के लोगों में अगर किसी तरह का हृदय रोग की पहचान होती है तो उसका इलाज भी किया जाएगा. वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों की इलाज और सर्जरी प्रशांति मेडिकल सर्विस एंड रिसर्च फाउंडेशन की ओर से राजकोट और अहमदाबाद में सत्य साईं हृदय अस्पताल में किया जाएगा.

इससे पहले वर्ष 2022 के नवंबर महीने में दिल की बीमारी हो का स्क्रीनिंग करके लगभग 400 लोगों का इलाज राजकोट और अहमदाबाद में किया गया था. इस दौरान मरीजों के इलाज में आने वाले खर्च उनके रहने आने जाने की व्यवस्था और भोजन झारखंड सरकार की ओर से की गयी थी.

शुक्रवार देर रात तक तैयारियों का जायजा लेते रहे नोडल अधिकारी और सीएसः दो दिवसीय मेगा हेल्थ कैंप राज्य के अलग-अलग जिलों से मरीजों का आना शुरू हो गया है. इसलिए रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार और झारखंड हृदय रोग चिकित्सा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. आरएस शर्मा शुक्रवार देर रात तक रिम्स में एक-एक व्यवस्था की जानकारी और जायजा लेते रहे.

डॉ.आरएस शर्मा ने कहा कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ समाज के उन वर्गों को मिलेगा जो गंभीर रूप से हृदय रोग से जूझ रहे हैं और उनका इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो रहा है. मरीज के आने जाने से लेकर उनकी स्क्रीनिंग रांची में रहने खाने तक की व्यवस्था सरकार की ओर से की गई है. इसके अलावा सभी सिविल सर्जनों को यह भी निर्देश दिया गया है कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मरीजों को रांची भेजें. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों से मरीजों का आना भी शुरू हो गया है, इसलिए मरीजों की सेवा में कोई कमी ना रह जाए इसकी कोशिश लगातार की जा रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.