ETV Bharat / state

जामताड़ा सदर अस्पताल में लगा सेनेटाइजेशन गेट और सैंपल कलेक्शन बूथ

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 3:46 PM IST

Sanitization gate in Jamtara Sadar Hospital
सदर अस्पताल में लगा सैनिटाइजेशन गेट

कोरोना वायरस भारत कोविड-19 के संक्रमण बचाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रही है. जिले के सदर अस्पताल में सेनेटाइजेशन गेट और कोविड-19 संक्रमित मरीज का सैंपल कलेक्शन बूथ लगा दिया गया है.

जामताड़ाः सदर अस्पताल में कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचने और नियंत्रण को लेकर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही सेनेटराइजेशन गेट लगाया गया है. जिसमें फव्वारा बनाया गया है. सदर अस्पताल में जो भी प्रवेश करेंगे पूरी तरह से सेनेटाइजेशन होकर ही प्रवेश कर पाएंगे. इसके अलावा कोरोनावायरस मरीज के सैंपल कलेक्शन के लिए सैंपल कलेक्शन बूथ लगाया गया है. जहां आसानी से मरीज का सैंपल लिया जा सकेगा और मरीज को सदर अस्पताल में पूरी तरह से सेनेटराइज करने के उपरांत ही प्रवेश मिलेगा.

देखें पूरी खबर
सदर अस्पताल के कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण और इससे बचाव को लेकर सुरक्षा के ख्याल से सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही सेनेटाइजेशन गेट लगाया गया है और सैंपल कलेक्शन संक्रमित मरीज के कलेक्शन के लिए बूथ लगाया गया है. डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि मरीज का सैंपल लेने के बाद उन्हें सेनेटाइजेशन किया जाएगा उसके बाद ही प्रवेश मिलेगा. वहीं मास्क उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सूबे में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दोनों बोकारो के हैं, कुल संख्या 19 तक पहुंची

कोरोना वायरस भारत कोविड-19 के संक्रमण बचाव को लेकर जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि अभी तक जामताड़ा जिले में किसी के कोरोनावायरस कि पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन झारखंड में बढ़ते मरीजों की संख्या देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. किसी भी विकट स्थिति पर निपटने के लिए स्वास्थ विभाग का पता चल अपने स्थिति मजबूत कर ली है.

Last Updated :Apr 13, 2020, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.