ETV Bharat / state

जामताड़ाः सदर अस्पताल में जारी है पैसों का खेल, सिविल सर्जन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:48 PM IST

सदर अस्पताल, Sadar hospita

तमाम कोशिशों के बाद भी जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रसूति महिलाओं से पैसा वसूली का खेल जारी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

जामताड़ा: सदर अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. यहां प्रसूति महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा जारी है, जिसे रोक पाने में अस्पताल प्रबंधन नाकाम साबित हो रहा है. इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारियों को भी है, लेकिन उन पर कार्रवाई करना मानो उनके बस की बात नहीं है.

देखें पूरी खबर

पैसा वसूली का धंधा जारी
सरकार गरीब महिलाओं और गरीबों को इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. खासकर प्रसूति महिलाओं के लिए सारी व्यवस्था का प्रावधान किया गया है. ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रसूति महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा जारी है.

ये भी पढ़ें- किसानों के नाम पर सरकार ने बच्चों का किया खेल 'खत्म', मनोरंजन के लिए ढूंढ रहे खेल का मैदान

उपायुक्त ने दिया निलंबन का आदेश
बताया जाता है कि जो भी गरीब महिलाएं प्रसूति के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल आती हैं उनसे पैसों की मांग की जाती है. पिछले दिनों एक पहाड़िया महिला से भी 500 रुपये की मांग की गई. मामले का खुलासा होने के बाद जिला उपायुक्त ने दोषी के खिलाफ तत्काल निलंबन करने की कार्रवाई करने का आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन को दिया. बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार होने के बजाय प्रसूति महिला से पैसा वसूलने का खेल जारी है.

सिविल सर्जन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रसूति के लिए आयी महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उससे 350 रुपये वसूला गया. प्रसूति महिलाओं का कहना था पैसा देने में तकलीफ तो होती है लेकिन मांगा जाता है तो देना पड़ता है. वहीं, इस बारे में जब सिविल सर्जन को अवगत कराया गया तो सिविल सर्जन ने कार्रवाई करने की बात कही.

Intro:जामताड़ा सदर अस्पताल में नहीं रुक रहा है प्रस्तूति महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा। प्रसूति महिलाओं से पैसा वसूली का धंधा बदस्तूर जारी है ।जिसे रोक पाने अस्पताल प्रशासन बिल्कुल अक्षम साबित हो रहा है।


Body:सरकार द्वारा गरीब महिलाओं और गरीबों के इलाज के लिए बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने हेतु कई तरह की योजनाएं चला रही है। खासकर प्रसूति महिलाओं के लिए सारी व्यवस्था का प्रावधान किया गया है ।ताकि उन्हें किसी भी तरह का प्रसूति महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।लेकिन जामताड़ा सदर अस्पताल में प्रसूति गरीब महिलाओं से पैसा वसूला जाता है। बताया जाता है कि जो भी गरीब महिलाएं प्रसूति के लिए सदर अस्पताल में आती है। प्रसूति के बाद उन्हें पैसा देना पड़ता है। नहीं देने पर उन्हें परेशान किया जाता है। पिछले दिनों एक पहाड़िया प्रसूति महिला से प्रसूति के बाद ₹500 की मांग की गई ।नहीं देने पर उसे परेशान किया गया । कहते हैं कि मामले का खुलासा होने के बाद जिला के उपायुक्त ने दोषी के खिलाफ तत्काल निलंबन करने की कार्रवाई करने का आवश्यक निर्देश सिविल सर्जन को दिया ।बावजूद इसके व्यवस्था में सुधार होने के बजाय प्रसूति महिला से पैसा वसूलने का खेल जारी है ।
सदर अस्पताल में प्रसूति के लिए आयी महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्तुति के बाद सईया द्वारा सब को मिलाकर ₹350 वसूला गया। प्रसूति महिलाओं का कहना था पैसा देने में तकलीफ तो होती है। लेकिन मांगा जाता है तो देना पड़ता है। वहीं इस बारे में जब जिला के सिविल सर्जन से पूछा गया मामले से अवगत कराया गया तो सिविल सर्जन ने कार्रवाई करने की बात कही ।पैसे रोकने के लिए अस्पताल परिसर में वार्ड में बोर्ड लगाने की बात कही ताकि कोई पैसा ना ले ।
बाईट प्रसूति महिला
बाईट आशा एक्का सिविल सर्जन जामताड़ा।



Conclusion:एक तरफ सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधा गरीबों को उपलब्ध कराने की बात करती है ।वहीं दूसरी तरफ जामतारा सदर अस्पताल मैं कुव्यवस्था प्रसूति से पैसा वसूली का कारोबार किया जाता है ।जो कि सरकार की दावे को धत्ता बता रहा है।

संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.