ETV Bharat / state

जामताड़ाः मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जलापूर्ति योजना का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:40 AM IST

water supply scheme in jamtara
झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर

झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जलापूर्ति के लिए बनाए गए जल मीनार को जल्द जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया.

जामताडा: झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर रांची से दुमका जाने के क्रम में नारायणपुर प्रखंड में रुके. इस दौरान उन्होंने नारायणपुर प्रखंड में वर्षों से बंद पड़ी करोड़ों की लागत से बनी जलापूर्ति योजना का हालचाल लिया. इसको लेकर जलापूर्ति योजना चालू हो, प्रखंड के लोगों को इसका लाभ मिले, जल मीनार से जलापूर्ति हो, इसको लेकर शीघ्र चालू करने को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर
15 वर्षों से बंद पड़ी जलापूर्ति योजनानारायणपुर प्रखंड के लोगों को पेयजल से निजात दिलाने के लिए और लोगों को पानी की आपूर्ति हो इसे लेकर करोड़ों की लागत से जलापूर्ति योजना के तहत जल मीनार का निर्माण कराया गया था, लेकिन 15 वर्ष से ऊपर बीत गए आज तक जल मीनार से जल की आपूर्ति नहीं हो पाई और न एक बूंद प्रखंड के लोगों को नसीब ही हुआ.

इसे भी पढ़ें- शादी की उम्र को लेकर झारखंड की लड़कियों की बेबाक राय, माता-पिता की अपनी अलग सोच

काम में तेजी लाने के निर्देश
इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अब पदाधिकारियों को मानसिकता बदलनी होगी और काम में तेजी लाने होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण वह सभी प्रमंडल का अब तक दौरा नहीं किए. कोरोना नहीं रहता तो अब तक 80 प्रतिशत सभी प्रमंडल का दौरा कर योजना का निरीक्षण कर लिए होते. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि अब रांची में बैठकर नहीं बल्कि क्षेत्र का दौरा कर काम करना होगा. वहीं संबंधित विभाग के मुख्य अभियंता ने वर्षों से बंद पड़े नारायणपुर प्रखंड के जलापूर्ति योजना 3 महीने के अंदर चालू हो जाने का भरोसा दिलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.