ETV Bharat / state

जामताड़ा में फुटपाथ दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Mar 17, 2022, 12:34 PM IST

Massive fire broke out in shops in Jamtara
जामताड़ा में दुकान में आग

जामताड़ा में अगलगी की घटना से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. फुटपाथ दुकानों में आग असमाजिक तत्वों के द्वारा लगाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जामताड़ा: जिले में फुटपाथ पर लगी दुकान में आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. असमाजिक तत्वों के द्वारा जानबूझकर आग लगाए जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन पूरे जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं- Cyber Crime In Jamtara: तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल, सिम, पासबुक और एटीएम बरामद

दुकानदारों को रोजी रोटी की संकट

एक तरफ जहां चारों तरफ होली का खुमार लोगों पर चढ़ा हुआ है. जिले में होलिका दहन की तैयारी की जा रही है वहीं दूसरी ओर जामताड़ा में इस होली के त्यौहार के मौके पर फुटपाथ दुकानों में आग लगने से दुकानदारों के लिए मुसीबत शुरू हो गई है. दुकान जल जाने से इनके सामने रोजगार का समस्या उत्पन्न हो गया.पीड़ित दुकानदारों के मुताबिक कल देर शाम वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. देर रात को आग लगने की सूचना मिली, जबतक वे पहुंचते पूरा सामान जलकर राख हो गया था.

देखें वीडियो

आग लगने के कारण का खुलासा नहीं
आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि लोगों द्वारा किसी के द्वारा आग लगा दिये जाने की अंदेशा व्यक्त की जा रही है. आगलगी की घटना के बाद प्रशासन जांच में जुट गया है. जामताड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स ने अगलगी की इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को पुनर्वास एवं आर्थिक सहायता करने की मांग की.

Last Updated :Mar 17, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.