ETV Bharat / state

सरकारी उपेक्षाओं का दंश झेल रहे जामताड़ा के किसान, अबतक नहीं मिली सुखाड़ मुआवजे की राशि

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:12 AM IST

पिछले साल झारखंड में पड़े सूखे का मार जामताड़ा के किसान अबतक झेल रहे हैं. 2018-19 में सूखा घोषित होने के बाद जामताड़ा के किसानों को फसल मुआवजे की राशि अबतक नहीं मिली है. जिसके कारण किसान सरकारी लापरवाहियों का दंश झेल रहे हैं.

Drought stricken farmers have not yet received of compensation amount in jamtara
किसान

जामताड़ा: साल 2018-19 में जामताड़ा जिला को सूखा घोषित किया गया था. सरकार इसको लेकर सुखाड़ मद भी जिले को आवंटित कर दी है, पर किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है. किसानों के लिए ना तो फसल बीमा की राशि दी गई और ना ही सरकारी धान क्रय केंद्र खुले. जिसके कारण किसान अपने फसल को औने-पौने दामों में बिचौलियों को बेचने पर विवश हैं.

देखें पूरी खबर

जिला प्रशासन के कारण हो रही भुगतान में देरी

सुखाड़ घोषित होने के बाद भी जामताड़ा के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. किसानों को अबतक फसल बीमा का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. सुखाड़ राहत मद में जिला प्रशासन के पास करीब 9 करोड़ 42 लाख 33 हजार 811 रुपए आवंटित हुए हैं. इसके बावजूद यहां के किसानों के बीच इस राशि का वितरण अब तक नहीं हो पाया है. वहीं, अब तक किसानों के लिए सरकारी धान क्रय केंद्र भी नहीं खोला गया है. अगर धान क्रय खोला गया होता तो यहां के किसान उचित मूल्य पर धान को बेच पाते. अब हाल यह है कि किसान अपने धान को औने-पौने दामों में बेच रहे हैं. किसानों का कहना है कि सुखाड़ का पैसा अभी तक तो नहीं मिला, पर सरकार को बिचौलियों के हाथों कम दाम में धान को बेचने से रोकना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- युवा दिवस के दिन दो राष्ट्रीय खिलाड़ियों का छलका दर्द, सीएम ने मदद का दिया भरोसा

उपायुक्त ने आचार संहिता का हवाला देते हुए विलंब होने की बात कही

बता दें कि साल 2018-19 में जामताड़ा को सुखाड़ घोषित करने के बाद राज्य सरकार ने मुआवजे के लिए एक नियमावली बनाई थी. उस समय किसानों को बताया गया था कि सिंचित क्षेत्र के फसल नष्ट होने पर प्रति एकड़ 13 हजार 800 रुपए और असिंचित क्षेत्र में फसल बर्बाद होने पर प्रति एकड़ की दर से 6 हजार 800 रुपए किसानों को दिए जाएंगे. इसको लेकर जब किसानों ने उपायुक्त गणेश कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण इसका भुगतान नहीं हो पाया था. अब सुखाड़ के सर्वे आने के बाद जांच रिपोर्ट के अनुसार मुआवजे राशि का भुगतान की जाएगी. बहरहाल, राज्य में नई सरकार की गठन के बाद जामताड़ा के किसानों को काफी उम्मीद है. उनका सुखाड़ राहत और फसल बीमा के साथ-साथ धान क्रय केंद्र में भी उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है.

Intro:जामताङा: वर्ष 2018_2019 में जामताड़ा जिला को सूखा घोषित किया गया। सुखाड़ के मद में आवंटन भी प्राप्त है ।पर जिले के किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। किसानों को फसल बीमा और फसल सरकारी दर पर धान खरीद नहीं खुलने पर किसान ओने पौने दाम बिचौलियों को बेचने को मजबूर हो रहे हैं।


Body:जामताड़ा जिला को सुखाड़ घोषित होने के बाद भी जिला के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। किसानों को न फसल बीमा का लाभ मिल पा रहा है। सूखाङ राहत के मद में जिला प्रशासन के पास करीब 9 करोड़ 42 लाख 33811 रुपया आवंटन प्राप्त है ।बावजूद इसके किसानों के बीच इस राशि का वितरण अब तक नहीं हो पाया है। और ना ही अब तक किसानों को सरकार द्वारा धान खरीद की उचित मूल्य पर धान क्रय केंद्र ही खोला गया है ।किसान आने पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर है। किसानों का कहना है कि सुखाड़ का पैसा अभी तक तो नहीं मिला। फसल बीमा का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। जो धान फसल हुआ है ।उसे भी बिचौलियों के यहां औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं।
बाईट स्थानीय किसान
V2 साल दो हजार अट्ठारह उन्नीस में जामताड़ा जिला को सुखाङ घोषित किया गया था। बताया जाता है कि सिंचित क्षेत्र के फसल नष्ट होने पर प्रति एकड़ 13800 तथा असिंचित क्षेत्र में फसल बर्बादी पर 6800 प्रति एकड़ की दर से किसानों को इसका लाभ देना है ।अब तक किसानों का इसका लाभ नहीं मिलने के सवाल पर जब जिला के उपायुक्त से संपर्क साधा गया और पूछने पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण इसका भुगतान नहीं हो पाया था। अब इसका सर्वे कराकर जांच रिपोर्ट आने के बाद भुगतान करने की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
बाईट गणेश कुमार उपायुक्त जामताड़ा


Conclusion:बाहर हाल राज्य में नई सरकार के गठन होने के बाद जामताड़ा के किसानों को काफी उम्मीद है। उनका सुखाड़ राहत फसल बीमा और धान खरीद की उचित मूल्य मिलेगा ।अब देखना है का स्थानीय प्रशासन और सरकार किसानों के उम्मीद पर कितना खरे उतर पाते हैं।
संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.