ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सेंटर का डीसी, एसपी ने किया औचक निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

author img

By

Published : May 17, 2021, 2:12 PM IST

जामताड़ा में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सेंटर का जिले के डीसी और एसपी ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही टीकाकरण केंद्रों पर कार्यरत मेडिकल टीम से टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली. पदाधिकारियों ने निर्देश दिया कि वैक्सीन की बर्बादी न हो इसे सुनिश्चित किया जाए.

DC and SP inspected Vaccination and Testing Center in Jamtara
वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सेंटर का औचक निरीक्षण

जामताड़ाः वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर 14 मई से जामताड़ा सहित संपूर्ण राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया. इस अभियान में जिला अंतर्गत कुल 09 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है.

DC and SP inspected Vaccination and Testing Center in Jamtara
जांच करते पुलिसकर्मी

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: टीकाकरण केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ नोकझोंक, कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन देने पर विवाद

वहीं, टीकाकरण अभियान के सफल संचालन के लिए सैंपल टेस्टिंग शिविर और क्वॉरेंटाइन सेंटर आदि बनाए गए हैं. इनका औचक निरीक्षण डीसी फैज अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने किया. इस दौरान डीसी और पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिहिजाम, कानगोंई चेकपोस्ट, सदर अस्पताल, भारत माता मंडप क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने टीकाकरण केंद्रों पर कार्यरत मेडिकल टीम से टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें निर्देश दिया कि वैक्सीन की बर्बादी न हो इसे सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि वाॅयल तभी खोलें, जब पर्याप्त संख्या में लाभार्थी मौजूद हों. वहीं, इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर विधि व्यवस्था संधारण, उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

DC and SP inspected Vaccination and Testing Center in Jamtara
निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी

ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन

डीसी ने कहा कि 18-44 आयुवर्ग के लाभार्थियों को कोरोना का टीका लेने के लिए कोविन पोर्टल, आरोग्य सेतु और उमंग एप पर अनिवार्य रूप से अपना स्व-पंजीकरण कराकर अपना स्लॉट बुक कराना होगा. उसके बाद ही उन्हें टीका लगाया जा सकेगा.

बिना ई पास और उचित दस्तावेज के सामान्य परिवहन पर प्रतिबंध

डीसी ने कहा कि दिनांक 16 मई 2021 से 27 मई 2021 तक झारखंड राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राज्य में व्यावसायिक और निजी वाहनों के आवागमन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. 16 मई 2021 से राज्य में निजी वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के पास फोटो पहचान पत्र, रेल या हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने साथ टिकट रखना आवश्यक होगा. साथ ही निजी वाहनों से जिला के अंदर आवागमन के लिए भी ई-पास अनिवार्य होगा.

कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने को लेकर सरकार के जारी किए गए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर जहां एक ओेर प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर इस संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण और जांच अभियान भी तेजी से किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.