ETV Bharat / state

जामताड़ा में कथित तौर पर भूख से मौत का मामला, प्रशासन ने जांच में पाया गलत

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 9:38 PM IST

जामताड़ा के नारायणपुर प्रखंड के सोनाबाद दक्षिण बहाल गांव में 45 वर्षीय महेंद्र सिंह की कथित तौर पर भूख से मौत को जिला प्रशासन ने गलत बताया है. जांच करने पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने कहा कि महेंद्र के घर पर पर्याप्त अनाज थे. उसकी पत्नी महेंद्र का देख रेख भी करती थी.

Case of alleged starvation death in Jamtara, news of Jamtara district administration, जामताड़ा में कथित भूख से मौत मामला, जामताड़ा जिला प्रशासन की खबरें
शव के साथ परिजन

जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड के सोनाबाद दक्षिण बहाल गांव में 45 वर्षीय महेंद्र सिंह की कथित तौर पर भूख से हुई मौत के मामले में प्रशासन ने जांच में गलत पाया है. प्रशासन ने भूख से हुई मौत के मामले से इनकार किया है.

देखें पूरी खबर
भूख से नहीं हुई मौतजामताड़ा नारायणपुर प्रखंड के सोनाबाद दक्षिण बहाल गांव में एक 45 वर्षीय महेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति की कथित भूख से हुई मौत की खबर से सनसनी फैल गई. महेंद्र सिंह की कथित भूख से हुई मौत की खबर की अफवाह फैलने पर प्रशासन की टीम जांच करने उसके गांव पहुंची. जामताड़ा प्रशासन की टीम, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड के बीडीओ ने संयुक्त रूप से गांव में जाकर जांच पड़ताल की तो जांच में भूख से हुई मौत को गलत पाया. जांच टीम ने मृतक के घर में राशन मौजूद पाया और यह भी पाया कि मृतक की पत्नी उसकी देख रेख कर रही थी.

ये भी पढ़ें- अपराधियों का तांडव, सैलून में घुसकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
प्रशासन मृतक की मौत आखिर कैसे हुई इसके लेकर मृतक का पोस्टमार्टम कराने का काम कानूनी तौर पर कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार प्रशासन की टीम को है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अब यह पता चल पाएगा कि महेंद्र की मौत आखिर किस वजह से हुई.

अनुमंडल पदाधिकारी ने दी जानकारी
जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडे ने बताया कि महेंद्र सिंह की मौत भूख से नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह की देखरेख उसकी पत्नी कर रही थी. उसने खाना भी खाया था. उसके घर में राशन भी है. एसडीओ जामताड़ा ने बताया कि कानूनी तौर पर मृतक की पोस्टमार्टम कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा कि आखिर उसकी मौत कैसे हुई.

ये भी पढ़ें- गिरिडीहः साइबर अपराधियों पर पुलिस का कसता शिकंजा, 5 अपराधियों को भेजा गया जेल


क्या कहा पत्नी ने
मृतक की पत्नी सुशीला देवी का कहना है कि उसका पति 3 दिन से खाना नहीं खाया था. जबकि, ग्रामीणों ने बताया कि महिला का पति ज्यादा शराब पीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.