ETV Bharat / city

गिरिडीहः साइबर अपराधियों पर पुलिस का कसता शिकंजा, 5 अपराधियों को भेजा गया जेल

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 6:57 PM IST

साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान जारी है. इस बार अहिल्यापुर और बेंगाबाद में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

5 cyber criminal arrested in giridih, cyber crime in giridih, crime news of giridih, गिरिडीह में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, गिरिडीह में साइबर अपराध, गिरिडीह में अपराध की खबरें
गिरफ्तार साइबर अपराधी

गिरिडीह: साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. मंगलवार जहां 8 लोगों को जेल भेजा गया था. बुधवार को साइबर थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज करते हुए 6 लोगों को नामजद किया गया है. जबकि पांच आरोपियों को जेल भेजा गया है. इसकी पुष्टि साइबर थाना के प्रभारी सहदेव प्रसाद ने की है.


अहिल्यापुर में तीन धराए, एक फरार
अहिल्यापुर थाना इलाके से तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. जबकि एक साइबर अपराधी फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपियों में थाना इलाके के चामलिटी निवासी पप्पू कुमार मंडल, घोसको के परमेश्वर मंडल और देवघर जिला के मारगोमुंडा थाना अंतर्गत डुमरिया निवासी रोहित कुमार पंडित है. फरार आरोपी बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद निवासी परमेश्वर कुमार मंडल है. इन सभी के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 28/2020 अंकित किया गया है. एफआईआर में कहा गया है कि वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि पड़रिया मैदान में साइबर अपराधियों का जमावड़ा लगा है. इस सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इनमें तीन पकड़े गए तो एक फरार हो गया. पकड़े गए आरोपियों में परमेश्वर मंडल पूर्व से साइबर थाना कांड संख्या 17/2019 का फरार अभियुक्त है. पूछताछ में तीनों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें- बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी दोषियों का बरी हो जाना आश्चर्यजनक: कांग्रेस

परमेश्वर का गुरु है दिनेश
पूछताछ में परमेश्वर ने बताया है कि उसका गुरु दिनेश मंडल उर्फ कारु है. उसने बताया कि वह अपने साथियों के साथ लोगों के खाते में सेंधमारी करता है और अपने गांव के ही सुरेंद्र मंडल और अन्य के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करता है. इसके लिए सुरेंद्र और अन्य 20 प्रतिशत का कमीशन लेते हैं. परमेश्वर ने बताया कि उसने पिछले 3-4 वर्षों में 10 लाख की अवैध कमाई की है. इसके दो साथी प्रद्युम्न मंडल और विक्रम मंडल को छह महीने पूर्व ही एमपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा चुकी है. जबकि एक साथी शैलेंद्र मंडल गिरिडीह जेल में बंद है.

ये भी पढ़ें- बीट पुलिस पेट्रोलिंग का असर, वांटेड अपराधी अपने सहयोगी के साथ गिरफ्तार

बेंगाबाद से धराए दो सगे भाई
इसी तरह साइबर अपराधियों के खिलाफ बेंगाबाद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो सगे भाई को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में थाना इलाके के फुरसोडीह निवासी मदन मंडल और विनोद मंडल है. दोनों के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 29/2020 अंकित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.