ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में अपराध करने वालों पर कसेगा शिकंजा, जामताड़ा पुलिस करेगी गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 2:03 PM IST

जामताड़ा में बैठकर देश के दूसरे राज्यों में साइबर अपराध करने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसेगा. जिले की पुलिस दूसरे राज्यों में अपराध करने वालों को पकड़ने में मदद करेगी. पुलिस कप्तान ने कहा कि जिले की छवि बदलने के लिए पुलिस तैयार है.

Action will be taken against cyber criminal in jamtara
जामताड़ा पुलिस साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करेगी

जामताड़ा: जामताड़ा में बैठकर देश के दूसरे राज्यों में साइबर अपराध करने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसेगा. जिले की पुलिस दूसरे राज्यों में अपराध करने वालों को पकड़ने में मदद करेगी और साइबर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा के साइबर अपराधियों ने पूरे देश में अपना नेटवर्क तैयार कर लिया है. तमाम यहां से बैठकर देश भर में वारदातों को अंजाम देते हैं तो कुछ वारदात के बाद यहां आकर छिप जाते हैं. ऐसा कोई दिन नहीं है कि दूसरे राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा न पहुंचती हो. जिले के पुलिस कप्तान ने अब इन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए दूसरे राज्यों की पुलिस की मदद करने का फैसला किया है. जामताड़ा के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि साइबर अपराध के मामले में जामताड़ा की देश में छवि ठीक नहीं है. इस छवि को बदलना है. जिला पुलिस इसके लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट ने लगाया विनोबा भावे विश्वविद्यालय को 50 हजार का जुर्माना, गलत जानकारी देना पड़ा महंगा

पुलिस कप्तान दीपक सिन्हा ने बताया कि जामताड़ा के साइबर अपराधी दूसरे राज्यों में मोबाइल से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं , जिसे लेकर मामला दर्ज होता है और वहां की पुलिस जामताड़ा पहुंचती है. ऐसे मामले में जामताड़ा पुलिस साइबर अपराधियों को पकड़ने में पूरा सहयोग करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.