ETV Bharat / state

Hazaribag News: वाराणसी से लापता बच्चा हजारीबाग से मुक्त, कार्रवाई के दौरान यूपी पुलिस पर दबंगई का आरोप

author img

By

Published : May 21, 2023, 8:37 PM IST

uttar-pradesh-missing-child-rescued-from-barkatha-in-hazaribag
डिजाइन इमेज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लापता बच्चा झारखंड से मुक्त कराया गया है. इसके लिए हजारीबाग में यूपी पुलिस की कार्रवाई की और बरकट्ठा थाना क्षेत्र से एक बच्चे को रिहा कराया और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.

हजारीबागः उत्तर प्रदेश की बनारस पुलिस ने जिला में बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बेडोकला से एक बच्चे को मुक्त कराया. लेकिन इस कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस पर दबंगई और महिलाओं के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में लकड़ी के बक्सा से बच्चा बरामद, अपहरण कर किया गया था बंद

डीएसपी नाजिद अख्तर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बनारस से 27 बच्चे गायब हुए थे, उसमें से एक बच्चे को हजारीबाग से मुक्त कराया गया है. उत्तर प्रदेश की बनारस पुलिस शनिवार रात को हजारीबाग के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेडोकला से एक चार साल के बच्चे को रिहा कराया. साथ ही आरोपी यशोदा देवी (पति मुकेश पंडित) को भी गिरफ्तार कर पुलिस अपने साथ यूपी ले गई. वाराणसी पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला की तलाश कर रही थी. वह बच्चा यशोदा देवी के घर बरामद किया गया.

यूपी पुलिस पर दबंगई और मारपीट का आरोपः इस घटना को लेकर बताया जाता है कि पुलिस आरोपी का लोकेशन ट्रैक कर रही थी. लेकिन आरोपी और एक ग्रामीण के मकान की दूरी 500 मीटर की थी. यूपी पुलिस आरोपी यशोदी देवी के बजाए तिलेश्वर देवी (पति विजय पंडित) के मकान में दाखिल हो गयी. पुलिस ने घर वालों से लापता बच्चे के बारे में पूछताछ शुरू कर दी और परिवार वालों का मोबाइल जब्त कर लिया. बच्चे के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर यूपी पुलिस की टीम ने परिवार के लोगों से मारपीट की, अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसने आधार कार्ड मांगे गए.

इतना ही नहीं एक गर्भवती महिला के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया और जब उसे जानकारी नहीं मिली तो सभी को स्थानीय थाना लाया गया और शनिवार रात के 3:00 बजे के बाद उन्हें छोड़ा गया. इस घटना को लेकर पीड़िता तिलेश्वरी देवी के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी पुलिस द्वारा मारपीट की इस घटना के बारे में हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे को फोन कर के इसकी जानकारी दे दी गयी है.

बरकट्ठा पुलिस का मारपीट की घटना से इनकारः उत्तर प्रदेश पुलिस की दबंगई और मारपीट की घटना को लेकर बरकट्ठा थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया. लेकिन थाना प्रभारी ने बच्चे के बारे में जानकारी दी और बताया कि वाराणसी से जो 27 बच्चे गुम हो गए थे. उसे लेकर ऑपरेशन चलाया गया. एक साथ कई राज्यों में छापेमारी की गई है. इसी कड़ी में यूपी पुलिस बरकट्ठा थाना अंतर्गत बेडोकला पहुंची और एक बच्चे को मुक्त कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.