ETV Bharat / state

हजारीबाग में खनन विभाग की कार्रवाईः 6 अवैध क्रशर ध्वस्त, इको सेंसिटिव जोन में हो रहा था संचालन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 8:45 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 9:23 AM IST

six illegal crushers demolished in action of Mining Department in Hazaribag
हजारीबाग में खनन विभाग की कार्रवाई में 6 अवैध क्रशर को ध्वस्त किया गया

Illegal crushers demolished in Hazaribag. हजारीबाग में खनन विभाग की कार्रवाई हुई है. जिसमें डीसी और एसपी ने निर्देश पर इचाक थाना क्षेत्र में 6 अवैध क्रशर को ध्वस्त किया गया है. इस कार्रवाई से जिला में अवैध पत्थर का व्यवसाय करने वाले माफियाओं में हड़कंप है.

हजारीबाग में खनन विभाग की कार्रवाई में 6 अवैध क्रशर ध्वस्त

हजारीबागः जिला में अवैध क्रशर पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है. जिला खनन विभाग की कार्रवाई में 6 अवैध रूप से संचालित क्रशर को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया है. ये सभी अवैध क्रशर इको सेंसिटिव जोन में धड़ल्ले से चल रहे थे.

हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे के निर्देश पर इचाक थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध क्रशर को लेकर औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान बोंगा मौजा में ही 6 अवैध क्रेशर संचालित पाए गए. जहां से पत्थर अवैध रूप से हजारीबाग और बिहार के कई इलाकों में भेजे जाते थे. यहां तक की यह क्रशर इको सेंसिटिव जोन में भी पड़ते हैं. ऐसे में खनन विभाग की टीम ने सभी अवैध क्रशर को जेसीबी के मदद से ध्वस्त कर दिया. इको सेंसिटिव जोन में किसी भी तरह का निर्माण कार्य नहीं होना है और ना ही वहां कल कारखाना खोलना है. इसके बावजूद धड़ल्ले से प्रतिबंधित क्षेत्र में भी क्रशर चलाए जा रहे हैं.

हजारीबाग में अवैध उत्खनन जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. खासकर के इचाक का क्षेत्र अवैध उत्खनन के लिए पूरे राज्य भर में जाना जाता है. जहां जिला प्रशासन समय-समय पर अभियान चलाकर अवैध क्रशर ध्वस्त भी करती है. लेकिन कुछ महीने के अंदर ही फिर से क्रशर तैयार कर दिए जाते हैं. ऐसा बताया जाता है कि इचाक से ही केवल करोड़ों रुपया का अवैध पत्थर का व्यवसाय चल रहा है. यहां के व्यवसायियों का लिंक सफेद पोश से लेकर पदाधिकारी तक है. इस कारण अवैध उत्खनन और क्रशर मालिकों पर कार्रवाई न के बराबर होती है.

जिला में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. समय-समय पर राज्य सरकार की ओर से भी दिशा निर्देश निर्गत किया जाता है. इसके बावजूद अवैध पत्थर का व्यवसाय धड़ल्ले से इन इलाकों में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- पलामू में रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी का कारनामा, वन क्षेत्र से अवैध रूप से पत्थर खनन मामले का खुलासा

इसे भी पढ़ें- Khunti News: खूंटी में अवैध पत्थर खनन की सूचना पर टीम ने क्रशर और खदानों में की छापेमारी, कागजातों की जांच कर जरूरी पूछताछ की

इसे भी पढे़ं- Crime News Pakur: पाकुड़ में खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई, अवैध पत्थर लदे चार ट्रैक्टर जब्त, वाहन मालिकों और क्रशर संचालक पर एफआईआर

Last Updated :Dec 16, 2023, 9:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.