ETV Bharat / state

श्रीराममय हुआ हजारीबाग, एकादशी की रात दस बजे तक निकलेंगे जुलूस

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 5:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 5:33 PM IST

श्रीरामनवमी को लेकर हजारीबाग में उत्साह का माहौल है. रविवार को देश भर में मनाए जा रहे श्रीराम जन्म उत्सव को लेकर हजारीबाग श्रीराममय हो गया है. हालांकि यहां का उत्सव देश के दूसरे हिस्सों से अलग है, जिससे देश विदेश के हिंदू धर्मावलंबियों की इस पर नजर है. यहां होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार से ही जुलूस निकाले जा रहे हैं, जिसका चरम आज से एकादशी तक देखा जाएगा. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Shri Ram Navami processions in Hazaribag can be taken out till night of Ekadashi
श्रीराममय हुआ हजारीबाग

हजारीबागः देशभर में आज यानी 10 अप्रैल को रामनवमी उत्साह से मनाई जा रही है. हिंदू धर्मावलंबी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव मना रहे हैं. हजारीबाग में तो इस उत्सव का अंदाज ही अलग है. जब पूरे देश में रामनवमी पर्व सेलिब्रेशन तकरीबन संपन्न हो जाता है इसके बाद यहां भक्त राम जन्म उत्सव शुरू करते हैं. इसलिए हजारीबाग पर देश-विदेश के हिंदू धर्मावलंबियों की नजर रहती है. इस आयोजन को लेकर हजारीबाग में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए हजारीबाग के लोगों को रामनवमी की शुभकामना दी है.

ये भी पढ़ें-Ram Navami 2022: PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

बता दें कि 48 घंटे हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक होने जा रहे हैं. इस साल 100 साल से अधिक पुराने रामनवमी जुलूस को भव्य रूप से निकालने की तैयारी की गई है. इस दौरान जुलूस में भक्तों का तांता लगेगा. हजारीबाग में इस महापर्व का आगाज होली के बाद पड़ने वाले मंगलवार से ही शुरू हो जाता है, और एक महीने तक आयोजन होते रहते हैं. एकादशी के दिन के कार्यक्रमों के बाद उत्सव संपन्न होता है.

...तो जब्त होगा डीजीः हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि हजारीबाग में जुलूस को लेकर तैयारी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बल के अलावा सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. कोई भी व्यक्ति अगर नियम तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि DJ और रिकॉर्ड सॉन्ग बजाना सख्त मना है. अगर कोई भी अखाड़ा डीजे बजाते हुए देखा गया तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी और डीजे जब्त कर लिया जाएगा.

देखें क्या कहते हैं एसपी हजारीबाग
एकादशी की रात तक निकाल सकते हैं जुलूसः हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे का यह भी कहना है कि दशमी के दिन भी जुलूस में किसी तरह की रुकावट का मामला नहीं है. हालांकि एकादशी की रात 10:00 बजे किसी भी स्थिति में जुलूस निकालने का आयोजन संपन्न कर लेना है. दशमी के दिन रात में जुलूस को नहीं रोका जाएगा. जुलूस निर्धारित मार्ग से होते हुए आगे बढ़ेगा. लेकिन एकादशी को जुलूस सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही संपन्न करना है. इससे पहले हजारीबाग में इस बात को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे कि आखिर दशमी के दिन 10 बजे रात जुलूस कैसे संपन्न होगा.हजारीबाग की रामनवमी सबसे अलगः हजारीबाग एसपी ने कहा कि 3 सालों तक मैंने रांची में रामनवमी जुलूस संपन्न कराया. लेकिन हजारीबाग का जुलूस और यहां रामनवमी सेलिब्रेशन बेहद अलग है. हम लोग पिछले 1 महीने से तैयारी में लगे हुए हैं. गजब का उत्साह यहां के लोगों में हैं. रात 12:00 बजे तक सड़कों पर लोग शहर को सजाने में जुटे हैं. अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता हो रही है. महासमिति के सदस्य हम लोगों से मुलाकात कर आयोजन में मदद कर रहे हैं. हम आम जनता से भी संपर्क में हैं. वहीं पूर्व महासमिति अध्यक्षों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. ऐसे में कहा जाए कि पूरा हजारीबाग रामनवमी जुलूस को लेकर व्यस्त है. यह ही खासियत है.श्रीराम ने कभी नहीं लांघी मर्यादा, भक्त भी करें अनुसरणः एसपी मनोज रतन चोथे ने आम लोगों से अपील की है मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म उत्सव उत्साह के साथ मनाएं. लेकिन श्रीराम ने मर्यादा कभी नहीं लांघी. ऐसे में हम भी यह उम्मीद करते हैं कि हजारीबाग के लोग भी मर्यादित होकर उत्सव मनाएंगे.
Last Updated : Apr 10, 2022, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.