ETV Bharat / state

हजारीबाग में करोड़ों की अवैध लकड़ियां जब्त, झारखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 9:51 AM IST

हजारीबाग में लकड़ी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. जिला प्रशासन ने तीन टीमों का गठन कर हजारीबाग के वनक्षेत्रों में छापेमारी की और करोड़ों की अवैध इमारती लकड़ियां जब्त की. इसके अलावा आरा मशीन का संचालन करने वालों को भी पकड़ा गया.

Illegal wood seized in Hazaribag
Illegal wood seized in Hazaribag

हजारीबाग: जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड में करोड़ों की लकड़ी जब्त की गयी है. जिसे झारखंड की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. हजारीबाग पुलिस को जिले के कुछ वनक्षेत्रों में आरा मशीन से पेड़ों की अवैध कटाई की सूचना मिली थी. हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे के संयुक्त आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में माफियाओं ने काटे हजारों की संख्या में पेड़, छापेमारी करने पहुंचे प्रशासन के उड़ गए होश

दरअसल, विष्णुगढ़ प्रखंड के अंतर्गत नागी, बंदखारो, बलकमक्का के वन क्षेत्रों में इमारती लकड़ियों की अवैध रूप से कटाई कर बेचे जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कार्रवाई का संयुक्त आदेश दिया. उनके निर्देशानुसार 25 मार्च को हजारीबाग जिला में विशेष छापेमारी अभियान के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. 26 मार्च को विष्णुगढ़ प्रखंड के बलकमक्का, बंदखारो और नागी के वनक्षेत्रों में छापेमारी कर कार्रवाई की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लकड़ियों को जब्त कर अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई. इस पूरे ऑपरेशन में कई वरीय पदाधिकारी और 100 से अधिक पुलिस बल लगाए गए थे ताकि कार्रवाई करने के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे. झारखंड बनने के बाद सबसे यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पुलिस को जब्त किए गए लकड़ियों को लाने में 24 घंटे से अधिक का समय लग गया.


छापेमारी के दौरान जब्त की गई सामानों एवं लकड़ियों की सूची

  • नागी वनक्षेत्र में छापेमारी के दौरान 01 आरा मील, इंजन आयशर कंपनी का, बेल्ट-02, हैंडल-01, ब्लेड-04, सबल-03, बेलचा-02, आरी-01, 1’ 20’’ से 30’’ का बोटा-04, 2’ 20’’ से 30’’ का बोटा-47 पीस, 3’ 20’’ से 40 का बोटा-126 पीस, 4’ 20’’ से 45’’ का बोटा-147 पीस, 5’ 20’’ से 50’’ का बोटा-137 पीस, 6’ 10’’ से 30’’ का बोटा 122 पीस, 7’ 20’’ से 40’’ का बोटा 418 पीस, 8’ 40’’ से 50’’ का बोटा 4 पीस, कुल-1005 पीस बोटा लकड़ी बरामद कर जब्त किया गया.
    देखें वीडियो
  • बलकमक्का वनक्षेत्र में छापेमारी के दौरान विभिन्न लंबाई एवं मोटाई की लकड़ी-869 पीस, विभिन्न लंबाई, चैड़ाई एवं मोटाई का साल का चिरान-160 पीस, हाथी मशीन चक्का सहित 01 पीस, इंजन-01 पीस, आरा-01 पीस, प्लेट-01 पीस, आरा पत्ती-02 पीस, हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाईकिल-01 पीस, पुराना एचएमटी ट्रैक्टर-01 पीस बरामद कर जब्त किया गया.
  • बंदखारो वनक्षेत्र छापेमारी के दौरान आरा मशीन चक्का सहित-01 पीस, इंजन उशा का 01 पीस, आरा - 01 पीस, प्लेट आरा सहित 01 पीस, आरा पत्ती 02 पीस, सखुआ विभिन्न लंबाई, चौड़ाई एवं गोलाई का लकड़ी का बोटा-542 पीस, एकेशिया का बोटा-01 पीस, बहेरा का बोटा-35 पीस, सिधा का 21 पीस, कटहल का 35 पीस, शीशम का 19 पीस, अंजन का 01 पीस, शिरिस का 21 पीस, गंभार का 09 पीस, लिप्टस का 01 पीस, सेमल का 37 पीस कुल 722 पीस और लकड़ी के विभिन्न लंबाई, चौड़ाई एवं मोटाई का चिरान किया पटरा-319 पीस बरामद कर जब्त किया गया.

अवैध आरा मशीन के संचालन में लिप्त लोगों पर कार्रवाई: छापेमारी के दौरान 26 मार्च 2022 को नागी वन क्षेत्र से विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 55/22 में अवैध रूप से आरा मशीन का संचालन कर रहे फूलचंद महतो, बलकमक्का वन क्षेत्र से विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 57/22 से झरी महतो एवं बंदखारो वन क्षेत्र से विष्णुगढ़ थाना में दर्ज कांड संख्या 56/22 से कैलाश महतो और अज्ञात वन कर्मी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.