ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने लाठीचार्ज पर उठाए सवाल, कहा-रैयत की समस्या सुलझाना प्रशासन की जिम्मेदारी

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 4:43 PM IST

हजारीबाग के कदकदाम इलाके में पुलिस ने रविवार को आंदोलनरत रैयत पर लाठीचार्ज (lathi charge in katakamdag on raiyat) किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं.

Former Finance Minister Yashwant Sinha statement on lathi charge in katakamdag on raiyat in hazaribag
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत ने की रैयत पर लाठीचार्ज की निंदा, पूछा-किसके दबाव में छोड़े आंसू गैस के गोले

हजारीबाग: कटकमदाग में रविवार को रैयतों पर लाठीचार्ज (lathi charge in katakamdag on raiyat) की हर कोई निंदा कर रहा है. अब पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने हजारीबाग में लाठीचार्ज पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले को ठीक से सुलझाने की जरूरत थी. उन्होंने सवाल उठाया कि वहां प्रशासन किस दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रदूषण के कारण जब खेत खराब हो रहे हैं तो रैयतों की बात क्यों नहीं मानी जा रही है. वहां क्यों लाठीचार्ज किया जा रहा है और आंसू गैस के गोले क्यों दागे गए. उन्होंने प्रशासन को रैयतों से बात करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, यह जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है. वो चाहते तो समस्या ही नहीं होती.

ये भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी प्रकरणः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने रखा मौन व्रत, गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग

हजारीबाग में बीते रविवार को कटकमदाग थाना क्षेत्र में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इसको लेकर प्रशासन पर लोग सवाल उठा रहे हैं. कई सामाजिक संगठनों और राजनेताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बर्बरता से ग्रामीणों की पिटाई की गई.

देखें पूरी खबर

यशवंत सिन्हा ने यह सवाल उठाए

इधर सोमवार को हजारीबाग में पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री सह हजारीबाग के पूर्व सांसद यशवंत सिन्हा ने भी प्रशासन पर सवाल खड़ा किया है.उनका कहना है कि प्रशासन को समय रहते ही मामले को सुलझाने की जरूरत थी. आखिर किसके दबाव में वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. उनका यह भी कहना है कि यह सही है कि वहां प्रदूषण से खेत बर्बाद हो रहे हैं. यही स्थिति कटकमसांडी में भी थी, जहां रैयतों ने विरोध किया था. अब कटकमदाग में भी विरोध हो रहा है. उन्होंने रैयत की मांगों के प्रति प्रशासन को संवेदनशील होने की सलाह दी.

Last Updated : Oct 11, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.