ETV Bharat / state

Crime News Hazaribag: हजारीबाग में ट्रैक्टर सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:25 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/02-July-2023/jh-haz-03-365-peti-awaidh-english-sharab-sahit-tractor-jabt-pic-jhc10054_02072023165934_0207f_1688297374_297.jpg
Illegal Liquor Seized With Tractor In Hazaribag

हजारीबाग के चौपारण प्रखंड में ट्रैक्टर सहित भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई है. चौपारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी. हालांकि पुलिस को देखकर सभी तस्कर मौके से फरार हो गए.

हजारीबाग: जिले की चौपारण पुलिस अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है. हालांकि पुलिस के हाथ तस्कर को नहीं लगे रहे, लेकिन पुलिस भारी मात्रा में लगातार शराब जब्त कर रही है. इसी क्रम में चौपारण पुलिस ने सोमवार को भी छापेमारी कर ट्रैक्टर सहित 365 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है.

ये भी पढ़ें-Hazaribag News: मिनी वाइन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक करोड़ रुपए की नकली शराब बरामद

एसपी को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया की हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम गुली औरा जंगल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है. एसपी ने मामले में पुलिस उपाधीक्षक सीसीआर आरिफ इकराम के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम में पुलिस अवर निरीक्षक शम्भु नन्द ईश्वर, सहायक अवर निरीक्षक लक्ष्मण तिवारी, क्यूआरटी और सैट-63 सशस्त्र बल शामिल थे.

ग्राम गुली औरा जंगल में पुलिस ने की छापेमारीः गठित पुलिस टीम जब ग्राम गुली औरा स्थित जंगल के पास छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस ने पाया कि एक ट्रैक्टर पर कुछ लोग अंग्रेजी शराब लोड कर रहे हैं. पुलिस को देखते ही सभी तस्कर भाग खड़े हुए. इसके बाद जब पुलिस ने ट्रैक्टर की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पाया गया. साथ ही ट्रैक्टर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में छिपा कर रखी गई 365 कार्टन अंग्रेजी शराब (कुल 7,188 बोतल) जब्त की गई.

मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटीः पुलिस ट्रैक्टर सहित सभी जब्त शराब की बोतलों को चौपारण थाना ले आई है. पुलिस ने मामले में चौपारण थाना कांड संख्या 288/23 में धारा 414, 272, 273, 290, 278, 34 भादवि एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया है. पुलिस कांड में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अनुसंधान कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.