ETV Bharat / state

हजारीबाग में कांग्रेस की स्थिति नाजुक! आनंद देव ने भी छोड़ा हाथ

author img

By

Published : Aug 11, 2019, 10:16 PM IST

हजारीबाग में कांग्रेस के एक के बाद एक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं. ऐसे में आनंद देव ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है.

प्रेस वार्ता करते आनंद देव

हजारीबाग: हजारीबाग हमेशा से राजनीति का आकर्षण केंद्र रहा है. यहां से यशवंत सिन्हा और जयंत सिन्हा भारत सरकार के मंत्री रह चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर केबी सहाय ने संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री होने को गौरव प्राप्त किया है. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में हजारीबाग कई नजरों में खास है. लेकिन इधर हालिया घटनाक्रम यह इशारा कर रहे हैं कि यहां राजनीतिक गलियारे में काफी उठा-पटक होने की संभावना है.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस की स्थिति लगातार हो रही है कमजोर
हजारीबाग में विगत 1 सप्ताह में हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. प्रदीप प्रसाद ने रविवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया जो समाजसेवी के साथ-साथ पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार भी रह चुके हैं. उनके साथ हजारों कार्यकर्ता भी शामिल हुए. तो वहीं, अब आनंद देव भी हजारीबाग के कई अधिवक्ता, व्यापारी ,सेवा प्राप्त अधिकारी और आम जनता के साथ भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हजारीबाग पुलिस ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर करेगी कठोर कार्रवाई


कौन हैं आनंद देव
हजारीबाग में आजादी के पहले से आनंद देव का परिवार कांग्रेस के लिए काम करता रहा है. दूसरे शब्दों में यह कहा जा सकता है कि इस पार्टी ने हजारीबाग में कांग्रेस को सींचा है. आलम यह है कि उनके परिवार के कई लोग कांग्रेस खेमे से मंत्री तक रह चुके हैं. ऐसे में आनंद देव का कांग्रेस छोड़ना कई लोगों की समझ से परे होता जा रहा है. जबकि आनंद देव ने यह घोषणा तक कर दी है कि वे अपनी भाभी और सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं. इस बाबत सोमवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उन्हें सदस्यता ग्रहण कराने के लिए हजारीबाग भी आने वाले हैं.

क्यों थाम रहे हैं भाजपा का दामन
आनंद देव का कहना है की वह भारतीय जनता पार्टी के साथ होने का एकमात्र कारण है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के कायल हो गए हैं. उनकी जो देश के प्रति सोच है वह उन्हें पार्टी की ओर आकर्षित कर रहा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा उन्हें जो भी दायित्व देगी वे वह दायित्व बखूबी निभाएंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पथ भ्रष्ट हो चुकी है.

Intro:इन दिनों हजारीबाग में कांग्रेस की स्थिति बेहद नाजुक दिख रही है। एक के बाद एक कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं। ऐसे में आनंद देव अपने भाभी और सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का दामन थामने जा रहे है। आनंद देव का परिवार आजादी के पहले से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता रहा है ।यहां तक कि उनके परिवार के लोग कांग्रेस खेमे से मंत्री तक रह चुके हैं ।ऐसे में पार्टी छोड़ने से हजारीबाग में कांग्रेस को झटका लग सकता है।


Body:हजारीबाग हमेशा से राजनीति का आकर्षण केंद्र रहा है। यहां से केंद्रीय स्तर के नेता यशवंत सिन्हा और जयंत सिन्हा भारत सरकार के मंत्री रह चुके हैं ।तो दूसरी ओर केबी सहाय संयुक्त झारखंड बिहार में मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। ऐसे में हजारीबाग कई नजरों में खास रहा है ।

हजारीबाग मे आजादी के पहले से आनंद देव का परिवार कांग्रेस के लिए काम करता रहा है। यह कहा जा सकता है कि इस पार्टी ने हजारीबाग में कांग्रेस को सीचा है। लेकिन अब आनंद देव अपनी भाभी और सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। सोमवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हजारीबाग पहुंचेंगे और वह सदस्यता ग्रहण कराएंगे।

आनंद देव ने कहां की भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने का एकमात्र कारण है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच का कायल हो गए हैं। उनका जो देश के प्रति सोच है वह उन्हें पार्टी की ओर आकर्षित कर रहा है ।उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी दायित्व देगी वह दायित्व पूरा करेंगे।

कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इन दिनों पार्टी पथ भ्रष्ट हो चुकी है। उसकी न नीयत ठीक है और न ही ईमान ।इस कारण वह पार्टी छोड़ रहे हैं ।कांग्रेस पार्टी देशहित ना सोचकर व्यक्ति विशेष के बारे में राजनीति कर रही है। इस कारण अब पार्टी मे रहना उचित नहीं है।

byte.... आनंद देव ,छुब्ध कांग्रेस नेता


Conclusion:हजारीबाग में विगत 1 सप्ताह में हजारों हजार कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। अगर बात की जाए तो प्रदीप प्रसाद जो समाजसेवी है और पिछले विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी को टक्कर दिए थे। जिन्होंने बाद में कांग्रेस का दामन थामा। लेकिन आज रविवार को कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। उनके साथ हजारों कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं। तो अब दूसरी ओर आनंद जो भी हजारीबाग के कई अधिवक्ता, व्यापारी ,सेवा प्राप्त अधिकारी और आम जनता के साथ भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। यह कहीं ना कहीं स्पष्ट करता है कि हजारीबाग में कांग्रेस की स्थिति ठीक नहीं है। जिसका परिणाम भी चुनाव के वक्त देखने को मिल सकता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.