ETV Bharat / state

Hazaribag News: झुरझुरी पंचायत के मुखिया को घूस लेते एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया, डोभा निर्माण की राशि निकासी के लिए मांगे थे पांच हजार रुपए

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 4:35 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/11-July-2023/jh-haz-01-acb-foto-jhc10038_11072023145159_1107f_1689067319_1050.jpg
ACB Arrested Mukhiya For Taking Bribe

हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड की झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए हैं. एसीबी की टीम ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. घूसखोर मुखिया के विरुद्ध हजारीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है.

हजारीबाग, बरकट्ठाः हजारीबाग एसीबी की टीम ने बरकट्ठा प्रखंड की झुरझुरी पंचायत के मुखिया सुमन कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार मुखिया सुमन कुमार डोभा निर्माण की शेष राशि की निकासी के लिए मास्टर रौल पर साइन करने के एवज में 5000 रुपए रिश्वत की मांग की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार नामक शख्स ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी. उन्होंने एसीबी को आवेदन देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें-बरकट्ठा डिग्री कॉलेज को चालू कराने के लिए के पूर्व विधायक का हल्ला बोल, काफी संख्या में कार्यकर्ता भी रहे मौजूद

मुखिया में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी थीः मुकेश कुमार के अनुसार मनरेगा योजना के तहत ग्राम गंगटीयाही में उनकी जमीन पर डोभा निर्माण का कार्य आवंटित किया गया था. उन्होंने डोभा का निर्माण पूरा करा लिया था. जिसमें से इन्हें 1,60,080 रुपए का भुगतान मिल चुका है. शेष पैसे की निकासी के लिए मास्टर रौल पर हस्ताक्षर करने के लिए जब वह मुखिया सुमन कुमार के पास पहुंचे तो मुखिया ने साइन करने के एवज में 5000 रुपए रिश्वत की मांग की. मुकेश कुमार मुखिया को घूस नहीं चाहते थे. इसलिए उन्होंने मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए हजारीबाग एसपी और एसीबी को आवेदन दिया था.

हजारीबाग थाना में मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्जः उक्त आवेदन मिलने के बाद एसीबी ने जाल बुना जिसमें मुखिया रंगेहाथ पकड़े गए. एसीबी ने मुकेश कुमार को पैसे लेकर मुखिया के पास भेजा था. मुकेश ने जैसे ही मुखिया सुमन कुमार को पैसे दिए, सादे लिबास में मौजूद एसीबी की टीम ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया.सत्यापनकर्ता ने विधिवत मामले का सत्यापन किया. प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाई गई. वादी के आवेदन और सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई प्रखंड में चर्चा की विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.