ETV Bharat / state

गुमला में पीएलएफआई का नक्सली गिरफ्तार, देसी पिस्टल और गोलियां बरामद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 5, 2024, 4:43 PM IST

PLFI Naxalite arrested in Gumla.गुमला में पीएलएफआई का नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से अवैध हथियार और गोलियां भी बरामद की हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-January-2024/jhc-01-gum-plfi-girftar-10058_05012024141835_0501f_1704444515_826.jpg
PLFI Naxalite Arrested

गुमलाः जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के रामततोल्या जंगल प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई के एक नक्सली को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम माडु टोपनो उर्फ सहाय टोपनो उर्फ संदीप बारला है. पुलिस ने नक्सली के पासा से एक देसी पिस्तौल, दो 8 एमएम की जिंदा गोली और संगठन का पर्चा बरामद किया है. पूछताछ के बाद नक्सली को जेल भेज दिया गया है.

एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टिः इसकी पुष्टि गुमला एसपी हरविंदर सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि कामडारा थाना क्षेत्र के रामतोल्या जंगल में कुछ उग्रवादी संगठन के लोगों को लगातार देखा जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई थी. जिसमें कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार, हेमराज कुमार, सूरज कुमार यादव और सैट के जवानों ने जंगल में दबिश दी.

रामततोल्या जंगल से हुई नक्सली की गिरफ्तारीः पुलिस को देखकर नक्सली भागने लगे. जिसमें एक नक्सली को पुलसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य हैं और संगठन के लिए लड़कों की तलाश कर रहा था. साथ ही वह कामडारा थाना क्षेत्र में लेवी मांगने और पुलिस की गतिविधियों की नजर रखते थे और इसकी सूचना पीएलएफआई संगठन तक पहुंचाने का काम करते थे.

पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व से हैं मामले दर्जः एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देसी पिस्तौल, दो 8 एमएम की जिंदा गोली भी बरामद की गई है. पकड़े गए नक्सली माडु टोपनो उर्फ सहाय टोपनो उर्फ संदीप बारला गुमला के कामडारा थाना क्षेत्र के ग्राम रामतुल्या निवासी है. उसके विरुद्ध कामडारा थाना में कुल तीन मामले कांड संख्या 58/2020, 44/2021 और 45/2021 सहित जरियागढ़ थाना में कुल दो मामले कांड संख्या 08/2022एवं 09/2822, वहीं तुपुदाना थाना में कांड संख्या 158/2022 सभी मिलाकर कुल 6 मामलों में वांछित था. पकड़े गए पीएलएफआई नक्सली से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

गुमला में भाकपा माओवादी समर्थक गिरफ्तार, माओवादियों को समर्थन देने के लिए धमकाता था ग्रामीणों को

Crime News Gumla: जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर हथियार भी बरामद

ढाई साल बाद आंगन से बरामद हुआ नरकंकाल, जांच के लिए रिम्स रेफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.