ETV Bharat / state

Crime News Gumla: जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार, निशानदेही पर हथियार भी बरामद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 31, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 2:39 PM IST

JJMP Naxalite arrested in Gumla weapons also recovered
डिजाइन इमेज

गुमला में जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. कुरूमगढ़ पुलिस ने जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला से गिरफ्तार किया है.

देखें वीडियो

गुमलाः नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जिला से एक कुख्यात नक्सली पकड़ा गया है. कुरूमगढ़ पुलिस ने जेजेएमपी संगठन के नक्सली बहुरा मुंडा (पिता शनिचरवा मुंडा, गांव कुटवां थाना कुरुमगढ़) को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ेंः- Naxalites In Palamu: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के आधुनिक हथियारों की तलाश में जुटी पुलिस, पलामू-लातेहार सीमा पर हाई अलर्ट

गुमला में जेजेएमपी नक्सली गिरफ्तार होने को लेकर कुरूमगढ़ थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस बाबत चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने जानकारी देते बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का सक्रिय उग्रवादी बहुरा मुंडा जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी में छुपा हुआ है. जिसके बाद सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक चैनपुर अंचल के नेतृत्व में कुरुमगढ़ थाना और रायडीह थाना की पुलिस जशपुर जिले के भागलपुर कॉलोनी में छापामारी की कार्रवाई की.

पुलिस की इस कार्रवाई में नक्सली बहुरा मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पूछताछ में उसकी निशानदेही पर कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के सकसरी गांव के महुआ टोंगरी पहाड़ में छुपा कर रखा गया एक देसी कट्टा और 315 बोर की दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. सर्किल इंस्पेक्ट ने आगे बताया कि बहुरा मुंडा ने वर्ष 2021 में अपने सुप्रीमो सुकर उरांव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वो संगठन का हथियार लेकर फरार चल रहा था.

बहुरा मुंडा के खिलाफ घाघरा थाना में एक और कुरूमगढ़ थाना में दो नामजद प्राथमिकी दर्ज है. इस छापामारी दल में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक चैनपुर अंचल, कुरूमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार पुअनि महेश प्रसाद कुशवाहा सहित थाना के जवान मौजूद रहे.

Last Updated :Aug 31, 2023, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.