ETV Bharat / state

Subroto Cup 2023: अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड का दबदबा, कप लेकर गुमला पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Sep 29, 2023, 7:36 AM IST

अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की फुटबॉल टीम ने जीत दर्ज की है. कप लेकर गुमला पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. नई दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में झारखंड ने हरियाणा को 3-0 से रौंद दिया.

Jharkhand football team won title of Subroto Cup Under 17 girls category
सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग का खिताब झारखंड की फुटबॉल टीम ने जीता

गुमलाः अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने लगातार दूसरे वर्ष विजय प्राप्त कर इतिहास रच दिया है. गुरुवार को दिल्ली से कप लेकर गुमला पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

गुमला की बेटियों ने एक बार फिर से अपना लोहा मनवाया और दिल्ली में इतिहास रच दिया. नई दिल्ली में आयोजित अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट पर जिले की बेटियों ने कब्जा जमा लिया. 26 सितंबर को हुए फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 3-0 से हराया. गुरुवार शाम को तमाम खिलाड़ी कप लेकर गुमला पहुंचीं, जहां उनका जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया. गुमला में पूरी तरह से जश्न का माहौल नजर आया, बारिश के बीच भी लोग मांदर की थाप पर झूमते नजर आए.

गुमला शहर से 2 किलोमीटर पहले से ही स्वागत का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. खिलाड़ी रथनुमा गाड़ी पर सवार थे, खिलाड़ियों पर फूल भी बरसाए गये. ये खिलाड़ी रांची होते हुए सबसे पहले गुमला के भरनो पहुंचे, जहां बीडीओ तेज कुमार हस्सा के नेतृत्व में खिलाड़ियों को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया. इसके बाद सिसई होते हुए गुमला पहुंचने पर खिलाड़ियों का टावर चौक, संत पत्रिका सहित जगह जगह भव्य स्वागत किया गया.

बता दें कि सुब्रतो मुखर्जी सोसायटी द्वारा अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट के 62वें संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में 19 से 26 सितंबर तक किया गया. इस टूर्नामेंट में झारखंड की टीम (इंडोर स्टेडियम फुटबॉल आवसीय केंद्र गुमला) ने लगातार दूसरे वर्ष विजय प्राप्त कर प्रदेश और जिले का नाम रौशन किया. इसको लेकर गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी ने जिला प्रशासन गुमला की ओर से सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि जिलेवासियों को आप सभी खिलाड़ियों पर नाज है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 7:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.