गुमला दपंती के बीच हुए विवाद में पत्नी ने घर में रखी स्कूटी में मंगलवार 23 मई को आग लगा दी उसके बाद थाने में जाकर इसकी शिकायत की जहां महिला थाना प्रभारी सुमन ने मामले की जांच की उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता धनबाद की रहने वाली है पिछले ढाई वर्ष से आसनसोल निवासी सेन के साथ लीवइन रिलेशनशिप में थी बाद में दोनों ने शादी कर ली थी महिला ने बताया कि उसके पति हमेशा शक की निगाह से देखते हैं इसी से तंग आकर स्कूटी फूंक दीये भी पढ़ें Gumla Crime News फरार माओवादियों पर गुमला एसपी हुए सख्त घर की कुर्की के दिए निर्देशक्या है पूरा मामला डीएसपी रोड स्थित केदार बागान के पास देर रात करीब 10 बजे पति से नाराज होकर घर से निकली पत्नी ने स्कूटी में आग लगा दी इसके बाद स्कूटी धूधू कर जलने लगी स्थानीय लोग आग बुझाने पहुंचे तो महिला ने उन्हें धमकी दे कर भगा दिया कहा कि अब जिंदगी में ही आग लग गई है तो स्कूटी में भी आग लगने दो इसके बाद लोग अपने पांव पीछे खींच लिए वहीं महिला वहां से निकलकर पैदल थाने पहुंच गई और अपनी शिकायत दर्ज करवाईहर दिन घर में होता था झगड़ा महिला ने थाने में बताया कि उनके पति सेन गुमला में रहकर कई ठेकेदारों की साइड देखरेख का काम करते हैं उनकी पहली पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था जिसके बाद वे डीएसपी रोड में किराए के मकान में रहते हैं यहां वे सेन के साथ रहती थी बाद में उससे शादी भी की महिला ने बताया कि शादी के बाद हर दिन घर में विवाद होता था सेन को शक है कि उसका रिलेशन अन्य लोगों के साथ है जबकि वह खुद किसी लड़की से बात करते हैं इन्हीं बातों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है महिला ने आगे बताया कि घटना के दिन वह न्यायालय में काम को लेकर धनबाद गई हुई थी देर शाम लौटी इस पर सेन को शक था कि वे किसी और के साथ डेट पर गई थीस्कूटी की चाभी नहीं मिलने से थी नाराज महिला ने बताया कि वह सामान लेकर धनबाद वापस लौटने वाली थी इसके लिए उसने स्कूटी की चाभी मांगी लेकिन सेन ने मना कर दिया इस बात से नाराज होकर उसने स्कूटी में आग लगा दी इधर करीब 3 घंटे तक पूछताछ के बाद महिला ने थाने में किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है वहीं बताया जाता है कि धनबाद में केस करने की बात कही है इधर महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी ने मामले में छानबीन की जा रही है