Gumla Crime News: फरार माओवादियों पर गुमला एसपी हुए सख्त, घर की कुर्की के दिए निर्देश
Published: May 23, 2023, 9:42 AM


Gumla Crime News: फरार माओवादियों पर गुमला एसपी हुए सख्त, घर की कुर्की के दिए निर्देश
Published: May 23, 2023, 9:42 AM
गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब ने जिले के थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. लंबित मामलों को निपटारा जल्द करने को कहा.
गुमला: गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने जिले के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों संग कार्यालय में क्राइम मीटिंग की. इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. एसपी ने कहा कि इनामी माओवादियों की छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार करें. अगर गिरफ्तार नहीं होते है उनके घर की कुर्की जब्ती करें. इसके साथ ही उन्होंने जिले में लंबित मामलों की समीक्षा की. जल्द से जल्द उनके निपटारे का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें:Gumla Crime News: प्रेमी ही निकला नाबालिग का कातिल, इस वजह से कर दी थी प्रेमिका की हत्या
इन माओवादियों पर कसेगा शिकंजा: गुमला के छह इनामी माओवादियों के घरों की होगी कुर्की जब्ती. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा है कि फरार माओवादियों में इनामी माओवादी रंथू, अजीम अंसारी, खुदी मुंडा, राजेश उरांव, चंदन खेरवार खेरवार के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए गिरफ्तारी करें. अगर वे पकड़ में नहीं आते हैं तो कुर्की जब्ती प्राप्त करने का निर्देश दिया. हालांकि एसपी ने माओवादियों को समय दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पास अभी भी समय है. वे आत्मसमर्पण कर सकते हैं. नक्सलियों के लिए यह सुनहरा मौका है. आत्मसमर्पण की नीति अपनाकर पुलिस के समक्ष सरेंडर करें. वरना जंगलों में भटकने के क्रम में पुलिस की गोली के शिकार हो सकते हैं.
ये थे बैठक में शामिल: बैठक में गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कार्यालय परिसर में चैनपुर इंस्पेक्टर बैजू उरांव, नितेश कुमार थाना प्रभारी कुरुमगढ़, घाघरा थाना प्रभारी अमित चौधरी और अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान लंबित सभी नक्सलियों के मामलों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी मामलों का निष्पादन किया जाए. जिस कांड में अब तक आरोपियों का सत्यापन नहीं हुआ है उसे एक सप्ताह के अंदर करते हुए ठोस साक्ष्य संकलन कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करें.
