ETV Bharat / state

Crime News Gumla: ट्रक चोरी के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी, चार आरोपियों को दबोचा

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:03 PM IST

police-got-success-case-truck-theft-in-gumla
police-got-success-case-truck-theft-in-gumla

गुमला शहर में ट्रक की चोरी के मामले में पुलिस ने सफलता पाते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने आयोजित प्रेस वार्ता के जरिए दी है.

जानकारी देते एसडीपीओ

गुमला: शहर में सिसई रोड संत इग्निस स्कूल के समीप से ट्रक की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम फैजल अनीश उर्फ सोनू, इमरान अंसारी उर्फ भोलू, अकरम अंसारी और चंद्रदीप सिंह है. सभी को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: धनबाद के जनरल स्टोर में चोरी, हजारों का सामान लेकर हुए फरार

गुमला शहर के सिसई रोड स्थित संत इग्निस स्कूल के समीप से 11/8 /2023 की रात्रि में एक 14 चक ट्रक की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में कांड संख्या 268/23 दर्ज करने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी थी. इसमें छापेमारी दल का भी गठन किया गया था. चोरी करते समय ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. इसके तुरंत बाद पुलिस ने दुसरे ही दिन चोरी किए हुए ट्रक को कांको रोड रांची से बरामद कर लिए थे.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने ट्रक चोरी करने के मामले में आरोपी फैजल अनीश उर्फ सोनू बैंक मोहल्ला नगड़ी निवासी और इमरान अंसारी उर्फ भोलू बैंक मोहल्ला नगड़ी निवासी दोनों को रिंग रोड में स्थित रेनबो होटल से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद हमारी पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इनके निशानदेही पर हमने इस कांड में शामिल दो और अन्य आरोपी को ओरमांझी टोल टैक्स के समीप से गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अकरम अंसारी, पिस्का नगड़ी और चंद्रदीप सिंह, करकरी निवासी है. चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. इस संदर्भ में थाना के एसडीपीओ मनीष चंद लाल ने आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.