ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: धनबाद के जनरल स्टोर में चोरी, हजारों का सामान लेकर हुए फरार

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:53 PM IST

धनबाद के जनरल स्टोर में चोरों ने 15 सौ नकद रुपए के साथ 15 हजार के सामान पर अपना हाथ साफ कर दिया है. मामले की जानकारी थाने में दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv thieves-stole-goods-worth-15-thousand-in-dhanbad-grocery-store
thieves-stole-goods-worth-15-thousand-in-dhanbad-grocery-store

देखें पूरी खबर

धनबाद: केदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर मोड स्थित स्वास्तिक जनरल स्टोर को बीती रात चोर ने अपना निशाना बनाया है. चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को काटकर वहां रखे हॉर्लिक्स, लैक्टोजेन और शैंपू के साथ 1500 रुपए चोरी कर लिए हैं. गायब सामान की कीमत करीब 15,000 बताई जा रही है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है. मामले की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: डिस्ट्रिक कोर्ट से रिटायर्ड कर्मचारी के बंद आवास से चोरी, लाखों की संपत्ति ले गए चोर

स्वास्तिक जनरल स्टोर के संचालक दीपू विश्वकर्मा ने बताया कि रात को वह दुकान बंद करके घर चले गए थे. जैसे ही सुबह उन्होंने अपनी दुकान को खोला तो देखा कि सारे सामान बिखरे पड़े थे. वहां रखे हॉर्लिक्स, बच्चों के पीने वाले दूध लैक्टोजेन और शैंपू दुकान से गायब थे. गले में रखा 1500 सौ रुपए की भी चोरी हो गई थी. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी. सूचना पाने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी के लिए आप को बता दें कि धनबाद जिले में लगातार चोरी की घटनाएं घटती रहती हैं. हर दिन कोई न कोई चोरी का शिकार हो जाता है, जिससे इलाके के लोग हमेशा दहशत में रहते हैं. चारों तरफ चोरों आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस की कार्यशैली इससे सवालों के घेरे में आ रही है. बीती रात जिले की एक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए वहां रखे सामान व नगदी पैसे लेकर फरार हो गए. इस मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है. मामले की जांच चल रही है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.