ETV Bharat / state

बाबूलाल के तल्ख तेवरः हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, आदिवासी सबसे ज्यादा हो रहे प्रताड़ित

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:32 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 8:48 AM IST

babulal-marandi-targeted-hemant-government-in-tribal-conference-at-gumla
आदिवासी सम्मेलन में बाबूलाल

गुमला के घाघरा में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, बीजेपी सांसद सुदर्शन भगत और बीजेपी नेता आशा लकड़ा शामिल हुईं. मंच से बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में जनता पूरी तरह असुरक्षित हो भ्रष्टाचार के दलदल में डूबती जा रही है और आदिवासी सबसे ज्यादा प्रताड़ित हो रहे हैं.

गुमलाः जिला के घाघरा प्रखंड कमिटी की ओर से हाई स्कूल मैदान घाघरा में शुक्रवार को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, सांसद सुदर्शन भगत सहित अन्य अतिथियों ने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- गुमलाः नाबालिग ने घर में आत्महत्या की, दुष्कर्म की आशंका

भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य बनने के साथ भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने झारखंड के गांव में सड़क पुल-पुलिया, बिजली, शिक्षा सहित सभी सुविधाओं को दुरुस्त कर राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए थे. परिवार और पैसा के लिए राजनीति करने वाले झामुमो, कांग्रेस और राजद महागठबंधन की सरकार राज्य की जनता को असुरक्षित कर लूटने का काम कर रही है.

'भ्रष्टाचार चरम पर'

राज्य की महागठबंधन की सरकार ने जनता की तकलीफ को दूर ना कर बालू घाट एवं ट्रांसफर पोस्टिंग के माध्यम से पैसा उगाही का काम करने में लगी है. कांग्रेस और झामुमो एक परिवार की पार्टी बनकर राज्य से पैसा लूटने में लगी है. इस आदिवासी सम्मेलन के माध्यम से भाजपा राज्य की जनता को जागरूक करने का काम कर रही है, जिससे लूट-खसोट की सरकार को सबक सिखाएं. सरकार कंबल ओढ़ कर घी पीने का काम कर रही है, राज्य में खजाना खाली होने का ढोंग रचते हुए विकास कार्य में पैसा ना खर्च कर लोगों का पलायन करा रही है.

'महागठबंधन की सरकार मेंं बढ़ा है अपराध'

गरीब विरोधी राजद, झामुमो, कांग्रेस महागठबंधन की प्रदेश सरकार में अपहरण हत्या बलात्कार की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ रही है, जिसमें आदिवासी अधिक से अधिक प्रताड़ित हो रहे हैं. महागठबंधन की सरकार में जनता पूरी तरह असुरक्षित हो भ्रष्टाचार के दलदल में डूबती जा रही है, जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹10,000 घूस लिए जा रहे हैं, ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसा लेने से गरीबों की आवाज नहीं सुनी जा रही है, थाना-ब्लॉक सभी जगह घूसखोरी बढ़ी हुई है.

'आदिवासियों को तोड़ने की कोशिश'

गुमला से अधिकतर महिलाएं काम के लिए बाहर जाती हैं. राज्य की जनता विकास के लिए लड़ने के लिए तैयार रहे सरकार लोगों को तोड़ने के लिए तरह-तरह की षडयंत्र करती रहती है. आदिवासियों को तोड़ने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना काल में गरीबों के खाते में केंद्र सरकार की ओर से पैसा और खाने के लिए अनाज देकर देश की मोदी सरकार ने जनता की चिंता की है. साथ ही गांव गांव में शौचालय रसोई गैस आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना के साथ लोगों को कई सुविधाएं मुहैया कराकर विकास की भागीदारी बनाई है.

इसे भी पढ़ें- बच्चों के चीत्कार से गूंजा कटिम्बा, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

लोहरदगा के सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि राज्य की जनता को दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. सरकार अपने चुनावी वादा पूरा न कर राज्य की जनता को ठग रही है. राज्य में अराजकता का शासन बना हुआ है. राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार केक कार्यपद्धति का पोल खोलना आदिवासी सम्मेलन का उद्देश्य है. 13 महीने में विकास का कार्य चालू नहीं करना एवं जनता की गाढ़ी कमाई को लूटना सरकार का मकसद बन गया है, खरीद बिक्री के सरकार आदिवासियों को वोट बैंक बनाकर रखा है.


रांची की महापौर और बीजेपी नेता आशा लाकड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज को जागरूक करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया है. विधायक केवल ठगने का कार्य कर रहा हैं, भोली भाली जनता इस बीच पिस रही है. इन विधायकों की ओर से आदिवासी संस्कृति को बिगाड़ने के साथ-साथ लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. आदिवासी संस्कृति को मिटाने का प्रयास इन नेताओं की ओर से किया जा रहा है, जो आप भली-भांति वाकिफ है.

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनूप चंद्र अधिकारी, जिला महामंत्री मिसिर कुजूर, पूर्व विधायक शिव शंकर उराव, रमेश उरांव, जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा जिप सदस्य सतवंती देवी, अशोक उरांव, भिखारी भगत मुनेश्वर साहू सुशील गोस्वामी, प्रदीप प्रसाद, अनिल प्रसाद, अमित ठाकुर, श्याम किशोर पाठक, सोला सिंह, मनोज केवट, आशीष सोनी, दिलीप श्रीवास्तव, सागर उरांव, विपिन बिहारी सिंह, रामनंदन साहू सहित कई लोग रहे.

Last Updated :Feb 20, 2021, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.