ETV Bharat / state

जब पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी, लेकिन फिर फंस गया पेंच, जानिए पूरा मामला

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:35 PM IST

गोड्डा के केंदुआ गांव में पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. पति ने पहले मांग धोई बाद में उसके प्रेमी से मांग भरवा दी. हालांकि मामला थाने तक पहुंच गया है और कानूनी प्रक्रिया में अटक गया है.
शादी
शादी

गोड्डाः अक्सर में आपने फिल्मों में देखा होगा कि पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी है. कुछ ऐसा ही जिले मे देखने को मिला है जहां पति ने अपनी पत्नी की शादी किसी और से करवा दी. इस अजीबोगरीब खबर के बाद हर किसी की जुबान पर बस यही चर्चा है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. साथ ही मामला थाने में पहुंच गया है.

देखें पूरी खबर.

जानकारी के अनुसार जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में केंदुआ में एक पति ने अपनी ही पत्नी की पहले मांग धोई और फिर दूसरे मर्द से उसकी मांग भरवा दी. साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया.

यह भी पढ़ेंः बदरंग है रंगकर्मियों की जिंदगी, सरकार भी उदासीन! गुमनाम जीवन जीने को विवश हैं कलाकार

फिलहाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. केंदुआ गांव के निवासी कमलेश साह की ढाई साल पूर्व रेखा देवी से शादी हुई और उसकी 15 माह की बेटी भी है.

कथित प्रेमी से मांग भरवा दी

पति का कहना है कि बीती रात उसकी पत्नी घर से गायब हो गयी जब उसकी तलाश शुरू की तो एक मोबाइल के मिस्ड कॉल से कुछ सुराग मिला. उसके माध्यम से वे लोग चतुर्भुज साह नामक युवक के घर पहुंचे ,जहां एक निर्माणाधीन मकान में युवक के साथ पत्नी आपत्तिजनक हालात में मिली.

फिर पूरा गांव जमा हो गया और पति की सहमति के बाद महिला की मांग धुलवाई गयी और फिर कथित प्रेमी युवक के मांग भरवा दी गयी. इस दौरान मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व गांव के लोग भी मौजूद थे, जहां रेखा देवी ने प्रेमी युवक के साथ सहमति से रहने की बात स्वीकार की, लेकिन बाद में ये पूरा मामला थाने में पहुंच गया है.

जहां महिला ने घरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. रास्ते में परिचित युवक मिला और उसके साथ रुक गयी. अब ये पूरा मामला कानूनी प्रक्रिया में अटक गया है, क्योंकि हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत बिना तलाक के दूसरी शादी नहीं हो सकती है.

Last Updated :Mar 24, 2021, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.