ETV Bharat / state

BJP नेता अशोक शर्मा ने पोड़ैयाहाट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, कहा- उम्मीद है कि पार्टी देगी टिकट

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 10:15 AM IST

BJP नेता अशोक शर्मा

साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से बीजेपी नेता अशोक शर्मा का कहना है कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी का टिकट उन्हें जरूर मिलेगा.

गोड्डा: साल के अंत तक झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में हर पार्टी में दावेदारों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. 'मिशन पीएम अगेन मोदी' के दुमका जिलाध्यक्ष रहे बीजेपी नेता अशोक शर्मा अब मिशन विधान सभा फॉर पोड़ैयाहाट में जुट गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन्हें टिकट देगी और उनका ये भी कहना कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.

देखें पूरी खबर

बीजेपी नेता अशोक शर्मा ने हर हाल में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं वे इसके लिए माता वैष्णो देवी के दरबार में भी अर्जी देने जा रहे हैं, वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के रूप काम करने की बात कही और टिकट का निर्णय आलाकमान पर छोड़ दिया. बीजेपी नेता अशोक शर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह मेयर का जाति प्रमाण पत्र रद्द, JMM ने कहा- इस्तीफा दिलवाए बीजेपी

इस चुनाव में जो खास बात रही वो यह कि गोड्डा की पुरानी सीट पर दमदार जीत हासिल की और सबसे कमजोर भाजपा के माने जाने वाले जेवीएम नेता प्रदीप यादव के पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट से पहली बार भाजपा को 15 हजार की बढ़त मिली. बीजेपी नेता अशोक शर्मा कहते हैं कि बीजेपी अगर पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट जीतना चाहती तो पार्टी को झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा से तीन माह पहले उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी. बता दें कि पिछले चार बार से जेवीएम के कद्दावर नेता प्रदीप यादव यहां से विधायक हैं, फिलहाल वे अपने ही पार्टी के एक नेत्री से छेड़छाड़ के आरोप में जेल में हैं.

Intro:मिशन पीएम अगेन मोदी के दुमका जिलाध्यक्ष रहे भाजपा नेता अशोक शर्मा ने लोक सभा चुनाव के दौरान अपने मेहनत के बूते गोड्डा व दुमका लोक सभा की सीट भाजपा की झोली में दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।क्योंकि इनके क्षेत्र में दुमका लोक सभा के साथ गोड्डा लोक सभा का भी बड़ा इलाका आता है।
इस चुनाव में जो खास बात रही कि गोड्डा की पुरानी सीट पर दमदार जीत हासिल की औऱ सबसे कमजोर भाजपा के मानी जाने वाली जेवीएम नेता प्रदीप यादव के पोड़ैयाहाट से पहली बार भाजपा को 15 हज़ार की बढ़त मिली।
कहा गया है।


Body:ऐसे में मिशन पीएम अगेन मोदी के अध्यक्ष रहे भाजपा के शोक शर्मा अब मिशन बिधान सभा फ़ॉर पोड़ैयाहाट बिधान सभा टिकट में जुट गए है।और इनके बागी तेवर से पार्टी के स्थानीय स्तर के संगठन सकते में है।और उन्होंने हर हाल में चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।इतना ही नही वे इडके लिया माता बैष्णोदेवो के दरबार मे भी अर्जी देने जा रहे है को पार्टी उन्हें टिकट दे ।वही ख़्य पार्टी ने कार्यकर्ता के रूप काम करने की बात कही है।और टिकट का निर्णय पार्टी पर छोड़ने को कहा गया है।लेकिन अशोक शर्मा इतने पर मानने को तैयार नही है।
कहते है कि भाजपा अगर पोड़ैयाहाट विधान सभा से जीत की उम्मीद करती है उसे कम से कम तीन माह पहले उम्मीदवार की घोषणा करनी होगी।विदित हो पिछले चार चुनाव से जेवीएम के कद्दावर नेता प्रदीप यादव जीतते रहे है और वर्तमान में विधायक भी है।फिलहाल वे अपने ही पार्टी के एक नेत्री के छेड़छाड़ के आरोप में जेल में है।साथ ही वे कहते है कि पिछले 18 साल में क्षेत्र में कोई विकास नही हुआ है।ऐसे में वैष्णो देवी से लौटकर जनता के बिवः सेवा के लिए जुट जाएंगे।
bt-अशोक शर्मा-भजपा नेता


Conclusion:मिशन पीएम अगेन मोदी की सफलता के बाद मिशन भाजपा टिकट फ़ॉर पोड़ैयाहाट में कितना सफल नेता जी होते है ये वक़्त बताएगा ।लेकिन पार्टी की ये खटपट इस बिधान सभा मे भाजपा की जीत में रोड़ा अटकायेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.