ETV Bharat / state

गिरिडीह: डायन-बिसाही का आरोप लगाकर महिला को किया प्रताड़ित, थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 10:12 AM IST

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला को प्रताड़ित किया. जिसके बाद महिला ने गांडेय थाना में जाकर बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

woman tortured by accusing her of being a witch in giridih
गांडेय थाना

गिरिडीह: जिला के गांडेय थाना इलाके से एक बुजुर्ग महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है. महिला की शिकायत पर गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दिए गए आवेदन में महिला ने बाप बेटे को आरोपी बनाते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है.

इस बाबत पीड़ित बुजुर्ग महिला का कहना है कि उसके गांव भोगतिया लोहारी निवासी वार्ड सदस्य बाराती सिंह और उसके पुत्र बास्की सिंह उस पर डायन का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे. दोनों आरोपी उसे डायन बिसाही कहकर उसका अपमान करते थे. बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीते 27 जुलाई को वह धानरोपनी करके खेत से अपने घर वापस जा रही थी. इसी दौरान अकेले पाकर दोनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. मारपीट के बाद दोनों ने मिलकर उसे मैला भी पिलाया. पीड़िता के अनुसार किसी तथाकथित ओझा ने उसे डायन घोषित कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है. पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी देखें- झारखंड में 140 नए डॉक्टर की नियुक्ति, मेडिकल कॉलेज में देंगे सेवा

इस बाबत गांडेय थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर थाने में कांड संख्या 67/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.