ETV Bharat / state

Land for Job Scam: लालू परिवार पर ईडी-सीबीआई की दबिश से आरजेडी में आक्रोश, नेताओं ने कहा- कार्रवाई के नाम पर ईडी ने दिखाई संवेदनहीनता

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:44 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई से आरजेडी ने नाराजगी है. आरजेडी के नेताओं ने कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कई सवाल किए हैं.

Resentment in RJD due to ED CBI action on Lalu family
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरजेडी नेता

गांडेय, गिरीडीह: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद सदस्य अनिल यादव ने रविवार को बेंगाबाद में प्रेस वार्ता आयोजित कर ईडी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की भर्त्सना की. राजद नेता अनिल यादव ने कहा कि जिस प्रकार ईडी की कार्रवाई लालू परिवार पर की जा रही है वह निंदनीय है. केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर ईडी के अधिकारी लालू परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam : लालू परिवार के ठिकानों से मिले 1 करोड़ नकद, ED ने कहा- 600 करोड़ की लेनदेन के सबूत मिले

अनिल यादव ने कहा कि जिस मामले में लालू यादव को सीबीआई द्वारा वर्ष 2015 में साक्ष्य के अभाव में दो-दो बार क्लीन चीट दिया जा चुका है, उसी मामले में इतनी ताबड़तोड़ कार्रवाई भाजपा सरकार की मंशा को जाहिर करता है. राजद नेता ने कहा कि लैंड फॉर जॉब का मामला 2009 का है. 2014- 15 में इसकी जांच सीबीआई द्वारा की जा चुकी है. मगर फिर भी एक साथ लालू परिवार से जुड़े लगभग 30 ठिकानों पर छापेमारी कर लालू परिवार की छवि को धूमिल किया जा रहा है. जिस तरह लालू यादव की गर्भवती पुत्रवधु को पन्द्रह घंटों तक बिठा कर रखा गया वह बिल्कुल असंवैधानिक है. ईडी एवं केंद्र सरकार की कार्रवाई से राजद परिवार मर्माहत है.

जनता को असल मुद्दों से भटकाने का है प्रयास: लैंड फॉर जॉब का मामले को लेकर भाजपा भ्रम फैला रही है. भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई और आईटी को अपना सुरक्षा कवच बनाकर इस्तेमाल कर रही है. राजद नेता अनिल यादव ने कहा कि केंद्र शाषित भाजपा सरकार अपने मित्र अडानी के 600 करोड़ के घोटाले के मुद्दे को दबाने के लिए सारा षड्यंत्र रच रही है. भाजपा के लोग देश की सवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन बन कर दुर्भावना में केंद्रीय संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है.

बौखलाहट में है भाजपा: उन्होंने कहा कि बिहार में अगस्त 2022 की क्रांति दिवस के बाद भाजपा बौखला गई है. लालू यादव और नीतीश कुमार की दोस्ती से भाजपा खेमे में घबराहट का माहौल है. भाजपा को यह डर सताने लगा है कि आगामी लोकसभा के चुनाव में बिहार में उनका सफाया होने वाला है. यह बात भाजपा की आंतरिक सर्वे की रिपोर्ट में भी सामने आई है. इसलिए भाजपा लालू परिवार को लेकर जनता को गुमराह करने के लिए सारा प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि ईडी की रेड में लालू परिवार के ठिकानों से जो संपत्ति या आभूषण का ब्यौरा दिया जा रहा है उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. ईडी से मांग करते हुए उन्होंने छापेमारी में बरामद नगद एवं आभूषणों के अलावे अन्य दस्तावेजों की आरोपी के हस्ताक्षर युक्त कॉपी सबके सामने लाने की बात कही.

फैलाया जा रहा भ्रम: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी भ्रम फैलाने का काम कर रही है. पूर्व में भी हरियाणा के गुड़गांव स्थित एक मॉल को लेकर तेजस्वी यादव का नाम जोड़ा गया था. मगर तेजस्वी यादव ने साक्ष्य के साथ मॉल से भाजपा नेता का सम्बंध होने की बात कहते हुए कार्रवाई की मांग की थी. मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी मंशा में कामयाब नहीं हो पाएगी. तमाम समाजवादी पार्टियां आने वाले समय में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देंगी. प्रेस वार्ता में राजद नेता पूरन यादव, मिथलेश्वर साव, मो. लुकमान अंसारी, नईम अंसारी, रघु प्रसाद यादव, देवचन्द्र यादव आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.