ETV Bharat / state

पुलिस ने फोन कर रंगदारी मांगने वाले को दबोचा, अपराधियों के पास से 6 सिमकार्ड बरामद

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 11:24 AM IST

गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ सफलता हासिल की है. जहां देवरी पुलिस ने डॉक्टर से रंगदारी वसूलने में शामिल दो अपराधियों को पकड़ा है (Police arrested person who demanded extortion). वहीं सीआरपीएफ ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे बम बनाने को सामान को बरामद किया है.

Police arrested person who demanded extortion on Phone In Giridih
Police arrested person who demanded extortion

गिरिडीह: देवरी के मनकडीहा गांव निवासी मेडिकल क्लीनिक संचालक लक्ष्मण दास से फोन पर रंगदारी के रूप में दो लाख रुपये मांगने के मामले में देवरी पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है (Police arrested person who demanded extortion). पकड़े गए आरोपियों में बिहार के जमुई जिला अंतर्गत झाझा थाना क्षेत्र केरहने वाले मोहम्मद सिराज अंसारी और भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के इरफान अंसारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह: सरिया में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट लिए 6 लाख की संपत्ति

डीएसपी संजय राणा ने दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पकड़े गए अपराधियों के पास से घटना में घटना प्रयुक्त यमाहा मोटरसाइकिल संख्या JH10BH-1731, दो मोबाइल और विभिन्न कंपनी के छह सीम कार्ड बरामद किए गए हैं. छापेमारी टीम का नेतृत्व खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो कर रहे थे. टीम में देवरी के थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एसआई संगम पाठक, तकनीकी शाखा गिरीडीह के जोधन महतो, आरक्षी दीपक कुमार यादव आदि शामिल थे.

वहीं, एक अन्य मामले में सीआरपीएफ की टीम ने डुमरी थाना इलाके के बनपुरा में छापेमारी कर आईईडी बनाने के उपयोग में आने वाले सामान बरामद किए हैं. यह सफलता खुफिया विभाग के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मिली है. बताया जाता है कि सूचना मिली थी कि बनपुरा इलाके में नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बनाने की तैयारी की जा रही है. इस सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया और छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने बम बनाने का सामान बरामद किया. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.