ETV Bharat / state

Blast In Giridih: गिरिडीह में नक्सलियों ने उड़ाया पुल, लगातार दूसरे दिन वारदात

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:46 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 9:41 AM IST

गिरिडीह में नक्सलियों ने फिर उत्पात मचाया है. भाकपा माओवादियों ने लगातार दूसरे दिन गिरिडीह में ब्लास्ट किया है. शनिवार रात ढाई बजे नक्सलियों ने बराकर नदी पुल को उड़ा दिया. इससे पहले शुक्रवार रात दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए थे.

Naxalites damaged bridge on Barakar river in Giridih Baragadha village by blasting
नक्सलियों ने उड़ाया पुल, एक दिन पहले उड़ा दिया था मोबाइल टॉवर

गिरिडीह: प्रतिरोध दिवस के दूसरे दिन भी नक्सलियों ने गिरिडीह में उत्पात मचाया. भाकपा माओवादियों ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को गिरिडीह में ब्लास्ट किया. इस बार देर रात बरागढहा गांव में बराकर नदी पर बने पुल को विस्फोट कर उड़ा दिया. बताया जाता है कि शनिवार देर रात लगभग ढाई बजे नक्सलियों का दस्ता मुफस्सिल थाना इलाके के बरागढहा गांव में पहुंचा और विस्फोट कर बराकर नदी पर बने पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना की जानकारी के बाद रविवार सुबह पुलिस की टीम गांव की तरफ रवाना हुई है.

ये भी पढ़ें-Naxalites in Giridih: नक्सलियों ने उड़ाए मोबाइल टॉवर, टॉप कमांडर प्रशांत बोस की गिरफ्तारी का किया विरोध

भाकपा माओवादी नेता प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन 21 जनवरी से प्रतिरोध सप्ताह मना रहा है. इसको लेकर संगठन संपत्तियों को नुकसान पहुंचाकर लोगों में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में प्रतिरोध दिवस के दूसरे दिन शनिवार रात नक्सलियों ने बराकर नदी पर बने पुल के एक हिस्से को विस्फोट कर उड़ाया दिया. इससे एक दिन पहले माओवादियों ने दो मोबाइल टॉवर उड़ा दिए थे.

देखें पूरी खबर

दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाजः स्थानीय लोगों का कहना है विस्फोट में इतने जोर का धमाका हुआ कि उसकी गूंज आसपास के कई गांवों में सुनाई दी. इस घटना के बाद लोग दहशत में हैं. मामले की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम को मिली तो उन्होंने घटना की जानकारी एसपी अमित रेणू को दी गई है. पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च अभियान भी शुरू कर दिया है.

Naxalites damaged bridge on Barakar river in Giridih Baragadha village by blasting
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली मना रहे प्रतिरोध सप्ताह
शुक्रवार को उड़ाया था मोबाइल टॉवरः यहां बता दें कि प्रशांत और उसकी पत्नी शीला की गिरफ्तारी के विरोध में 21 जनवरी से 26 जनवरी तक नक्सली प्रतिरोध सप्ताह मना रहे हैं. वहीं 27 जनवरी को बिहार-झारखंड बंद की घोषणा नक्सलियों ने कर रखी है. प्रितिरोध दिवस के पहले दिन जहां नक्सलियों ने मधुबन व खुखरा में मोबाइल टावर उड़ा दिया था वहीं दूसरे दिन पुल के हिस्से को उड़ा दिया.
Last Updated : Jan 23, 2022, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.