ETV Bharat / state

दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने की बेटी कर रही थी जिद, मां ने गोली मारकर की हत्या

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 8:10 PM IST

Mother killed daughter in Bagodar
Mother killed daughter in Bagodar

Mother killed daughter in Bagodar. गिरिडीह के बगोदर में दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने की जिद पर अड़ी बेटी की मां ने गोली मारकर हत्या कर दी. मां के बार-बार समझाने पर भी बेटी नहीं मान रही थी, जिसके बाद मां ने ये कदम उठाया.

मां ने गोली मारकर की बेटी की हत्या

गिरिडीह: जिले के बगोदर में मां द्वारा नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. पुलिस ने पिस्टल सप्लायर को हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है. पिस्टल सप्लायर साबिर अंसारी पंचायत समिति सदस्य भी है. पुलिस इस घटना में शामिल एक अन्य शख्स की तलाश कर रही है.

शादी करने की जिद पड़ी भारी: इस संबंध में सोमवार को बगोदर में एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने पर अड़ी अपनी बेटी को पहले मां ने समझाने की कोशिश की और जब बेटी नहीं मानी तो मां ने बहनोई के साथ मिलकर योजना बनाई. फिर बहनोई ने महिला को रेडी टू फायर पोजीशन में पिस्तौल उपलब्ध कराई. इतना ही नहीं, बहनोई ने महिला को इसकी ट्रेनिंग भी दी कि पिस्तौल कैसे चलानी है और कहां गोली चलानी है, जिससे मौत हो जाए. उसने बताया था कि सीने या माथे पर गोली मारने से उसकी मौत हो जायेगी.

एसडीपीओ ने बताया कि महिला पिस्तौल लेकर हजारीबाग से अपने बहनोई के घर आ गयी. इसके बाद उसने अपनी बेटी को पिस्तौल दिखाकर डराने की कोशिश की और उसे एक बार फिर समझाने की कोशिश की कि वह दूसरे धर्म के लड़के से शादी नहीं करेगी. जहां शादी तय हो चुकी थी, मां वहीं शादी करने के लिए कह रही थी. इसके बावजूद लड़की अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी रही. जिसके बाद मां ने बेटी के माथे पर गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई.

महिला ने पूछताछ में उगला राज: एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद महिला खुद थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इधर, पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गई और सारा राज उगल दिया. इसके बाद पुलिस ने हजारीबाग में छापेमारी कर उसके बहनोई साबिर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. वह हजारीबाग अंतर्गत पेलावल उतरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी है. प्रेस वार्ता में एसडीपीओ नौशाद आलम के अलावा पुलिस इंस्पेक्टर रामाकांत तिवारी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई संगम पाठक, एसआई चंदन सिंह, एसआई नरेश कुमार महतो भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: गिरिडीह के बगोदर में मां ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूल किया अपना गुनाह

यह भी पढ़ें: गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: रांची में कोयला कारोबारी की हत्या, रातू में मारी गई दिनदहाड़े गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.