ETV Bharat / state

गिरिडीह के बगोदर में मां ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, पुलिस के सामने कबूल किया अपना गुनाह

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 8:39 PM IST

Girl shot dead in Bagodar. गिरिडीह के बगोदर में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Girl shot dead in Bagodar
Girl shot dead in Bagodar

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. जहां एक मां ने ही अपनी नाबालिग बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में शनिवार को शाम ढलने के बाद घटी है. लड़की अल्पसंख्यक समुदाय की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सिर में मारी गई गोली: बताया जा रहा है कि लड़की को उसके घर पर ही गोली मारी गई है. गोली उसके सिर में लगी. बहुत करीब से फायरिंग की आशंका है. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मां ने बेटी को गोली क्यों मारी, इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मां ने पुलिस के सामने किया गुनाह कबूल: जानकारी के मुताबिक, बेटी को गोली मारने के बाद आरोपी मां पुलिस थाना पहुंची और पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया. उसने पुलिस से कहा कि उसने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. घटना के संबंध में एसडीपीओ नौशाद आलम का कहना है कि युवती की हत्या की गयी है. लड़की को गोली मारी गई है, उसकी मां थाने पहुंची है और बताया है कि उसने हत्या की है. मामले की आगे जांच की जा रही है. एसडीपीओ ने कहा कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद हरिजन टोले में लोगों की भीड़ जमा हो गयी है.

यह भी पढ़ें: गुमला में फायरिंग, पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या

यह भी पढ़ें: रांची में कोयला कारोबारी की हत्या, रातू में मारी गई दिनदहाड़े गोली

यह भी पढ़ें: लोहरदगा में फायरिंगः आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव ने अपने भाई को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Jan 6, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.