ETV Bharat / state

Dumri By Election Counting: मंत्री बेबी देवी 17156 वोटों से जीतीं, कहा- अधूरे कामों को करेंगी पूरा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 8, 2023, 7:40 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 4:09 PM IST

Dumri By Election Counting
Dumri By Election Counting

15:51 September 08

24 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 100231 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 83075 वोट. मंत्री बेबी देवी ने 17156 वोट से जीत दर्ज की है. जीत की आधिकारिक घोषणा हो गई है.

15:26 September 08

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जएमएम प्रत्याशी बेबी देवी जीत गई है. अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ है. फिलहाल 23वें और 24वें राउंड की गिनती के परिणाम की घोषणा नहीं की गई है.

14:22 September 08

22 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 93306 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 78033 वोट. मंत्री बेबी देवी 15273 वोट से आगे

14:20 September 08

21 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 86848 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 75395 वोट. मंत्री बेबी देवी 11453 वोट से आगे

14:07 September 08

मंत्री बेबी देवी पहुंची मतगणना केंद्र

14:05 September 08

20 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 82692 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 72177 वोट. मंत्री बेबी देवी 10505 वोट से आगे

13:51 September 08

19 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 76763 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 68395 वोट. मंत्री बेबी देवी 8368 वोट से आगे

13:43 September 08

18 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 72042 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 65506 वोट. मंत्री बेबी देवी 6536 वोट से आगे

13:37 September 08

17 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 66708 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 62665 वोट. मंत्री बेबी देवी 4043 वोट से आगे

13:28 September 08

16 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 61572 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 59125 वोट. मंत्री बेबी देवी 2447 वोट से आगे

13:15 September 08

15 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 57339 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 55790 वोट. मंत्री बेबी देवी 1549 वोट से आगे

13:15 September 08

14 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 52419 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 52731 वोट. आजसू की यशोदा देवी 312 वोट से आगे

12:57 September 08

13 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 46397 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 49441 वोट. आजसू की यशोदा देवी 3044 वोट से आगे

12:47 September 08

12 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 40594 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 46301 वोट. आजसू की यशोदा देवी 5707 वोट से आगे

12:47 September 08

11 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 36875 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 42502 वोट. आजसू की यशोदा देवी 5627 वोट से आगे.

12:33 September 08

10 राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 32424 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 39370 वोट. आजसू की यशोदा देवी 6946 वोट से आगे.

12:31 September 08

9 राउंड की गिनती पूरी, 9वें राउंड के बाद मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 29155 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 34302 वोट. आजसू की यशोदा देवी 5132 वोट से आगे.

12:21 September 08

8 राउंड की गिनती पूरी, आठवें राउंड के बाद मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 26794 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 29633 वोट. आजसू की यशोदा देवी 2839 वोट से आगे.

11:55 September 08

सात राउंड की गिनती पूरी. सातवें राउंड के बाद मंत्री बेबी देवी को मिले कुल 24006 मत, जबकि यशोदा देवी को मिले कुल 25557 वोट. सातवें राउंड के बाद आजसू की यशोदा देवी 1551 वोट से आगे

11:33 September 08

छह राउंड की गिनती पूरी, छठे राउंड के बाद मंत्री बेबी देवी के वोटों की संख्या 20303, आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के कुल वोटों की संख्या 22772. छठे राउंड के बाद आजसू की यशोदा देवी 2469 वोट से आगे.

11:19 September 08

पांचवें राउंड के बाद मंत्री बेबी देवी के वोटों की संख्या 17356, यशोदा देवी के वोटों की संख्या 18486. पांच राउंड के बात आजसू की यशोदा देवी 1130 वोट से आगे.

11:03 September 08

चौथे राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को 14661 और यशोदा देवी को 13991 वोट अब तक मिले. चौथे राउंड के बाद मंत्री बेबी देवी 670 वोट से आगे

10:52 September 08

तीसरे राउंड की गिनती पूरी. मंत्री बेबी देवी को 11495 और यशोदा देवी को 8805 वोट मिले. तीसरे राउंड के बाद मंत्री बेबी देवी 2690 वोट से आगे.

10:31 September 08

दूसरे राउंड की गिनती पूरी, मंत्री बेबी देवी को मिले 7314 मत, यशोदा देवी को मिले 5973 वोट. दूसरे राउंड के बाद 1341 मत से मंत्री बेबी देवीआगे हैं

09:53 September 08

पहले राउंड की गिनती पूरी. पहले राउंड में आजसू प्रत्याश यशोदा देवी को 4124 वोट मिले, जेएमएम प्रत्याशी मंत्री बेबी देवी को 2859 वोट मिले. पहले राउंड के बाद आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी 1265 वोट से आगे.

09:45 September 08

एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल मोबिन रिजवी मतगणना स्थल पर पहुंचे.

09:45 September 08

सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर के मतों की गिनती हुई. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम से गिनती शुरू हुई.

08:11 September 08

मतगणना शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग

डुमरी उपचुनाव को लेकर वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया. कड़ी सुसक्षा के बीच मतों की गिनती शुरू की गयी है.

07:35 September 08

नमन प्रियेश लकड़ा, डीसी

डुमरी उपचुनाव में कुल 64.84 फीसदी वोटिंग हुई. कुल 1 लाख 93 हजार 654 मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें पुरुष वोटरो की संख्या 88640 है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 5 हजार 14 है. मुख्य मुकाबला मंत्री बेबी देवी और यशोदा देवी के बीच है.

07:29 September 08

डुमरी उपचुनाव की मतगणना

गिरिडीहः डुमरी उपचुनाव की मतगणना 8 बजे से शुरू होगी. इसके लिए गिरिडीह बाजार समिति में वज्र गृह बनाया गया है. मतों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल हैं. मतगणना 24 राउंड में पूरी होगी. सुरक्षा के त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है.

Last Updated :Sep 8, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.