ETV Bharat / state

Giridih News: बनियाडीह में नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ का समापन, सफल आयोजन के लिए युवा हुए सम्मानित

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 2:03 PM IST

कोयलांचल के बनियाडीह शिव मंदिर रामचरित मानस महायज्ञ के समापन ने दर्जनों लोगों ने भाग लिया. इस दौरान भंडारे के आयोजन में स्थानीय लोगों ने अपना योगदान दिया.

Giridih Ram Charitra Manas Yagya
बनियाडीह में नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ

गिरिडीह: जिले के बनियाडीह में नौ दिवसीय रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया गया. 9 दिनों तक चले इस यज्ञ का समापन भी हर्षोल्लास के साथ शनिवार (1 अप्रैल) को किया गया. यज्ञ के सफल समापन के अवसर पर भंडारा का अयोजन किया गया था. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भोग ग्रहण किया. साथ ही यहां यज्ञ को सफल बनाने में जुटे युवाओं को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: Giridih Crime News: बीजेपी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिवम श्रीवास्तव पर लगा है सीसीए

इन लोगों ने लिया भाग: कोयलांचल के बनियाडीह शिव मंदिर रामचरित मानस महायज्ञ में क्षेत्र के आम से लेकर खास लोगों ने भाग लिया. 9 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार, सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम मनोज अग्रवाल, डीएसपी संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, पीओ एसके सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने भाग लिया. साथ ही अतिथियों ने युवाओं को सम्मानित किया. उपस्थित अतिथियों ने आयोजन की तारीफ की. कहा कि आयोजन काफी अच्छे से किया गया. रोजाना हजारों लोग इस यज्ञ में जुटे और शांतिपूर्ण ढंग से यज्ञ का समापन हुआ. कहा कि आगे भी इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान होने चाहिए.

इनका रहा प्रमुख योगदान: इस दौरान प्रमुख पूनम देवी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा, सीसीएल के इंजीनियर एनके सिंह, अधिकारी अनिल पासवान, आरपी यादव, जीएन बेले, डॉक्टर परिमल सिन्हा, मुखिया मेघलाल दास ने भी युवाओं को सम्मानित किया. दूसरी तरफ यज्ञ कमिटी की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया. यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष मुरली गोप, सचिव दिलीप पासवान के अलावा मनोज शर्मा, दिनेश यादव, महेश यादव, सूरज सिन्हा, अजय सिंह, चंद्रकांत, श्रीकांत, अंकित, संतोष यादव, पप्पू यादव, गौतम सिंह, मोहन दास, नरेश कोल्ह का अहम योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.