ETV Bharat / state

पलामू DIG ने सार्जेंट मेजर को किया निलंबित, चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना होने के दौरान हुई थी लापरवाही - Palamu DIG Suspended Sergeant Major

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 27, 2024, 6:57 PM IST

Updated : May 27, 2024, 8:45 PM IST

Suspend Sergeant Major. पलामू के डीआईजी वाईएस रमेश ने सार्जेंट मेजर को निलंबित कर दिया. डीआईजी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना होने के दौरान लापरवाही देखी गयी, जिसके आधार पर यह फैसला लिया गया.

palamu-dig-ys-ramesh-suspended-sergeant-major-suresh-kumar-ojha
पलामू DIG ने सार्जेंट मेजर को किया निलंबित (ETV BHARAT)

पलामू: जिले के सार्जेंट मेजर सुरेश कुमार ओझा को निलंबित कर दिया गया है. पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश ने कार्रवाई की है. वहीं, सार्जेंट मेजर का प्रभार सदर अंचल इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया. दअरसल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पलामू से पुलिस जवानों को धनबाद भेजा जाना था. 22 मई को पलामू से 800 पुलिस जवानों और अधिकारियों को धनबाद चुनाव ड्यूटी के लिए जाना था.

इस दौरान पुलिस जवान और अधिकारियों की लापरवाही का मामला सामने आया था, जिसके बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने पूरे मामले पर एक रिपोर्ट तैयार की थी. इसी रिपोर्ट के आधार पर पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने सार्जेन्ट मेजर सुरेश कुमार ओझा को निलंबित कर दिया है. डीआईजी ने बताया कि सार्जेन्ट मेजर को निलंबित किया गया है. पलामू एसपी ने रिपोर्ट किया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

दरसअल, 22 मई की सुबह को चुनाव कार्य के लिए 800 जवान और अधिकारी को पलामू से धनबाद के लिए रवाना हुआ था लेकिन दोपहर तक वह रवाना नहीं हुए और ना ही पर्याप्त संख्या में जवान जमा हुए थे. पलामू एसपी खुद पुलिस लाइन गईं थीं और घंटों की मेहनत के बाद जवानों को रवाना किया गया. यहां से रवाना करने के दौरान देर शाम हो गया था. जहां सुरक्षा कारणों को देखते हुए जवानों को लातेहार में रोकना पड़ा था और फिर अगले दिन जवान रवाना हुए थे. उसी दिन होम गार्ड के भी जवान रवाना हुए थे, लेकिन कुछ जवान नहीं पहुंच पाए थे. बाद में दूसरी गाड़ी से सभी जवानों को भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में गजराज का उत्पात, पूर्व मुखिया के पति को कुचलकर मार डाला

ये भी पढ़ें: रांची के एक बार में गोलीबारी, डीजे की गोली मारकर हत्या

Last Updated : May 27, 2024, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.