ETV Bharat / state

नशेड़ियों की तलाश में गिरिडीह पुलिस की गश्ती तेज, प्रतिबंधित दवा बेचने वाले भी निशाने पर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 8:11 AM IST

Drug addicts in Giridih
Drug addicts in Giridih

Drug addicts in Giridih. गिरिडीह में नशा करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने गश्ती तेज कर दी है. रात को सूनसान इलाकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ कुमार सिन्हा

गिरिडीह: जगह-जगह बैठकर नशा करने वालों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है. पुलिस अब शहर के उन इलाकों तक पहुंच रही है, जहां लोग खासकर युवा आधी रात तक बैठकर नशे का सेवन करते हैं.

शाम ढलते ही पुलिस की शुरू होती है गश्ती: एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी अपनी टीम के साथ शाम ढलते ही निकल रहे हैं और देर रात तक हर गली में घूम रहे हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा सुनसान इलाकों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा रात 10-11 बजे के बाद बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और खेल के मैदानों के पास भी पुलिस तलाशी ले रही है.

प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों पर कार्रवाई की तैयारी: पुलिस ने शिक्षण संस्थान के आसपास दिन से लेकर रात तक गश्त भी तेज कर दी है. वहीं पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं बेचने वालों का भी डेटा निकाला है. थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी का कहना है कि लोगों को नशे से दूर रहने की जरूरत है. यह स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज के लिए भी अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की दलदल में ले जाने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है. वहीं, नशीली दवाएं और गांजा बेचने वालों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है.

यहां बता दें कि गिरिडीह शहर में नशे की हालत में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. ऐसे में पुलिस सतर्क नजर आ रही है और नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें: Ranchi Police Action: रांची पुलिस ने की नशेड़ियों और नशीली सामानों के विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी, मची भगदड़

यह भी पढ़ें: बहकते नन्हें कदम-दिमाग पर छा रहा ड्रग्स का नशा, गर्त में जा रहा भविष्य!

यह भी पढ़ें: Ranchi News: रांची पुलिस ने नशेड़ियों और अड्डाबाजों के खिलाफ चलाया छापेमारी अभियान, दुकानदारों को भी दी कड़ी हिदायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.