ETV Bharat / state

Dumri By-Election: डुमरी उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सुरक्षा को लेकर 11 स्थानों पर बनाए गए चेकपोस्ट

author img

By

Published : Aug 12, 2023, 9:17 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/12-August-2023/jhgir03chunawkolekrsurkshakitaiyridryjh10006_12082023175446_1208f_1691843086_108.jpg
Giridih District Administration Alert

डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन तैयारियों में पूरी तरह से रेस हो गया है. वहीं सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. पूरे गिरिडीह जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा खुद एसपी कर रहे हैं.

गिरिडीहः पांच सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने उपचुनाव को लेकर उड़नदस्ता दल और निगरानी दल का गठन करने का निर्देश दिया है. वहीं क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों का जायजा गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ले रहे हैं. शनिवार को एसपी दीपक शर्मा ने डुमरी विधानसभा के मधुबन, निमियाघाट और डुमरी थाना क्षेत्र में पड़नेवाले वैसे बूथों पर पहुंचे, जहां नक्सली व्यवधान डाल सकते हैं. एएसपी अभियान गुलशन तिर्की के साथ एसपी ने बूथों की स्थिति को देखा और पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. यहां पर डुमरी एसडीपीओ के साथ थाना प्रभारी पवन सिंह, राजू मुंडा और साधन कुमार भी मौजूद थे. इसके अलावा एसपी मधुबन स्थित सीआरपीएफ कैंप भी पहुंचे.

ये भी पढ़ें-Dumri By Election: गठित हुआ नियंत्रण कक्ष, एक नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री, नामांकन शून्य

जिले के सभी प्रखंड में उड़नदस्ता दल गठितः इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देश के आलोक में उड़नदस्ता दल और निगरानी दल का गठन किया जाएगा. जो निर्वाचकों को डराने, धमकी देने, प्रभावित करने और घूस देने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटेंगे. डीसी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में एक उड़न दस्ता दल का गठन किया जाएगा. जिसमें एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी, एक वीडियोग्राफर और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. एसडीओ अपने स्तर से एसडीपीओ से समन्वय स्थापित करते हुए उड़नदस्ता दल और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे.

यहां पर बनया जाएगा चेक नाका

  1. निमियाघाट थाना क्षेत्र में गुरूटांड
  2. डुमरी थाना क्षेत्र में IBP मोड़
  3. पीरटांड़ थाना क्षेत्र में पीरटांड़ थाना के पास
  4. खुखरा थाना क्षेत्र में छछन्दो के पास
  5. बगोदर थाना क्षेत्र में हरिहर धाम
  6. देवरी थाना क्षेत्र में सरौन मोड़
  7. बेंगाबाद थाना क्षेत्र में डाक बंगला
  8. ताराटांड़ थाना क्षेत्र में थाना के पास
  9. लोकाय नयनपुर थाना/थानसिंहडीह ओपी क्षेत्र में थानसिंहडीह ओपी
  10. गांवा थाना क्षेत्र में थाना मोड़
  11. राजधनवार थाना / घोडथम्बा ओपी में घोडम्बा ओपी

विभिन्न कोषांग का गठनः इधर डीसी ने चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों का गठन करते हुए कई अधिकारियों और सहयोगी पदाधिकारियों का पदस्थापन किया है. साथ ही उन्हें डुमरी उपचुनाव को निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संचालन को लेकर कई दायित्व भी सौंपा है. डीसी ने बताया कि शनिवार को कार्मिक कोषांग, कंप्यूटर कोषांग, एसएमएस मॉनिटरिंग कोषांग, सामग्री कोषांग, ईवीएम और वीवी पैड कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया एवं सोशल मीडिया कोषांग, शराब निगरानी कोषांग का गठन किया है.

तीसरे दिन भी नामांकन नहींः डुमरी उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन तीन दिनों में एक भी नामांकन नहीं हुआ है. तीसरे दिन शनिवार को चार नाम निर्देशन प्रपत्र की बिक्री हुई. खरीदने वालों में नारायण गिरी कमल प्रसाद साहू, अब्दुल मोबिन रिजवी और यशोदा देवी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.