ETV Bharat / state

Giridih Crime News: अपराधियों ने सरेशाम किया तांडव, फल व्यापारी की पिटाई कर लूट लिए 8 लाख रुपये

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:31 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 11:10 PM IST

गिरिडीह में अपराधी सक्रिय हो गए हैं. मंगलवार (4 अप्रैल) सरेशाम लूटपाट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. अपराधियों ने फल व्यापारी से लगभग 8 लाख रुपये लूट लिए.

Giridih Fruit Seller 8 Lakh Loot
गिरिडीह फल व्यापारी से 8 लाख की लूट

देखें वीडियो

गिरिडीह: जिले में लूटपाट की घटना घटी है. घटना मंगलवार (4 अप्रैल) सरेशाम की है. अपराधियों ने फल व्यापारी की पिटाई कर लगभग 8 लाख की लूट कर ली. घटना में फल व्यापारी घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बैखौफ अपराधियों ने सरेशाम लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने फल व्यापारी के संग मारपीट कर लूटपाट कर ली.

ये भी पढ़ें: Giridih News: विद्या के मंदिर को असमाजिक तत्वों ने बना लिया शराब का अड्डा, चहारदीवारी नहीं होने से लगता है जमावड़ा

ऐसे हुई घटना: बताया गया कि मो. तबरेज फल का कारोबार करता है. मंगलवार को वह अपने कर्मी बेंगाबाद थाना इलाके के खुटरी निवासी चंद्रशेखर साहू के साथ बकाया वसूली करने गावां, तिसरी के इलाके में गया था. इलाके से तगादा करने पर लगभग 9 लाख रुपया जमा हुआ. इस रकम को लेकर दोनों बाइक पर वापस गिरिडीह शहर आ रहा था. इसी दौरान जमुआ थाना इलाके के चितरडीह के पास अपराधियों ने धावा बोलकर पहले तबरेज की पिटाई की उसके बाद रकम को लूट लिया. घटना के बाद एम्बुलेंस से से तबरेज को अस्पताल लाया गया. यहां पर तबरेज का इलाज किया गया और उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.

गिराया और शुरू कर दी पिटाई: घटना को लेकर तबरेज के कर्मी चंद्रशेखर ने बताया कि मंगलवार को तगादा करने के बाद वह मलिक को लेकर जमुआ पहुंचा. यहां पर रकम को मिलाया गया. वसूली का रकम लगभग 8-9 लाख था. रकम मिलाने के बाद उसने मालिक को बाइक पर बैठाया और गिरिडीह की तरफ वापस आने लगा. अभी वह चितरडीह के आगे बढ़ा ही था तो उसने लूकिंग ग्लास से देखा कि एक बाइक उसका पीछा कर रहा है. उसने बाइक की रफ्तार को बढ़ाया तो पीछे आ रही बाइक ने भी स्पीड बढ़ा दी और उसकी बाइक के पास सटकर पहले उसके हाथ पर हमला बोला. इसपर भी वह नहीं रुका तो अपराधियों ने पीछे बैठे मालिक के ऊपर हमला बोलकर उन्हें गिरा दिया. इस बीच वह बाइक लेकर पेट्रोल पंप में जा घुसा. इसी दौरान उसके मालिक के साथ मारपीट कर पैसा लूट लिया. इधर यह भी बताया कि दो अपराधी एक बाइक पर तो दो अपराधी पीछे से अलग बाइक पर थे.

अपराधियों की खोज शुरू: दूसरी तरफ इस घटना की जानकारी जैसे ही एसपी अमित रेणू को मिली तो उन्होंने अधिकारियों को तुरंत ही अपराधियों की धर पकड़ का निर्देश दिया. इसके बाद शहरी इलाके में डीएसपी संजय राणा व इन्सपेक्टर विनय राम के नेतृत्व में सर्च शुरू कर दिया गया. दूसरी तरफ सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दूसरी टीम भी सर्च अभियान में जुट गई. जमुआ पुलिस की टीम भी अपराधियों की खोज कर रही है.

Last Updated : Apr 4, 2023, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.