ETV Bharat / state

पानी के टब में डूबने से 14 महीने की बच्ची की मौत, खेल खेल में गयी जान

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 5:28 PM IST

एक छोटी सी भूल की कीमत जान देकर भी चुकानी पड़ सकती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया गिरिडीह में. जहां पानी के टब में गिरकर बच्ची की मौत हो गयी (Child died after falling into water tub in Giridih). पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट.

Child died after falling into water tub in Giridih
कॉन्सेप्ट इमेज

गिरिडीहः हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी. ये महज कहावत ही नहीं बल्कि मौके बेमौके पर चरितार्थ होता हुआ नजर आता है. क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है. कुछ ऐसा ही देखा गया गिरिडीह के जमुआ में. जहां अभिभावकों की एक छोटी सी लापरवाही की वजह से उनके 14 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गयी (Child died after falling into water tub in Giridih).


इसे भी पढ़ें- देखें Video: खेल-खेल में एक भाई की हुई मौत, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्र से निकाल की जांच

गिरिडीह में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. उसकी मौत पानी भरे टब में गिरने से हुई (kid died in water tub in Giridih). घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. यह ह्रदय विदारक घटना जिला के जमुआ में घटी है. जहां देवरी थाना क्षेत्र के बेड़ोडीह गांव में पानी से भरे टब में डूबने से बच्ची की मौत हो गयी. मृतका इसी गांव की निवासी प्रदीप वर्मा की पुत्री प्रियल कुमारी ऊर्फ प्रिया थी. बताया जा रहा है कि इस घटना के वक्त अभिभावक बच्ची के आसपास नहीं थे.

child-died-after-falling-into-water-tub-in-giridih
गिरिडीह में पानी के टब में डूबने से बच्ची की मौत

ऐसे हुई घटनाः इस घटना के संदर्भ में बताया गया कि शुक्रवार को प्रिया घर में ही खेल रही थी. खेलने के क्रम में वह पानी से भरे टब में गिर गई. टब में गिरने के कुछ देर बाद घरवालों को घटना का पता चला. जानकारी मिलते ही प्रिया को टब से निकाला और उसे लेकर परिजन अस्पताल की तरफ दौड़े. प्रिया को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र देवरी लाया गया. यहां पर बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन बच्ची को लेकर गिरिडीह की तरफ निकले लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना से गांव में भी मातम पसर गया है.

मृतक फैक्ट्री कर्मी के परिजनों को मिला मुआवजाः दूसरी तरफ 14 दिसंबर को हुए एक दुर्घटना में एक हाईटेक फैक्ट्री में कार्यरत हाइड्रा ऑपरेटर भेखलाल सिंह की मृत्यु हो गयी थी. शुक्रवार को उसकी पत्नी मंजू देवी को मुआवजा की राशि का चेक दिया गया. यह चेक सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आदेश पर झामुमो कार्यकर्ता कौलेश्वर सोरेन, पप्पू रजक और गोपाल शर्मा के हाथों से परिजनों को सौंपा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.