ETV Bharat / state

Road Accident in Giridih: दुर्घटना में भाई-बहन की मौत, परिवार में मातम

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 12:36 PM IST

गिरिडीह में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. इस बार एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को धक्का मार दिया. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). घटना मुफस्सिल थाना इलाके (Muffsil police station area) की है.

Brother and Sister Died in Road Accident
Brother and Sister Died in Road Accident

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के मटरूखा महतोडीह में सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर और स्कूटी की भिड़ंत हो गई. इस घटना में चचेरे भाई बहन की मौत हो गई (Brother and Sister Died in Road Accident). मृतकों में जयदेव मंडल का पुत्र अजय मंडल (18 वर्ष) और दीपक मंडल की पुत्री साक्षी कुमारी (8 वर्ष) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: रांची में सड़क हादसा के बाद हंगामा, पथराव के साथ आगजनी

ट्रैक्टर और स्कूटी में टक्कर: घटना बुधवार की सुबह की है. बताया जाता है कि दोनों ट्यूशन पढ़कर महतोडीह से वापस घर मटरूखा लौट रहे थे. इसी बीच ट्रैक्टर ने सामने से स्कूटी को धक्का मार दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया के अलावा अन्य लोग पहुंचे. घटना की सूचना मुफस्सिल पुलिस को भी दी गई. बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. दूसरी तरफ घटना की सूचना पर परिजनों का तांता लगने लगा. अस्पताल में भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

देखें वीडियो
ट्रैक्टर पर लदा था अवैध बालू: इधर घटना के बाद ट्रैक्टर को लेकर चालक फरार हो गया. पता चला कि ट्रैक्टर स्थानीय है और उसपर अवैध बालू लोड था. बालू को बराकर नदी से लोड किया गया था. कहा जा रहा है कि बालू तस्करी से जुड़े लोगों ने ही ट्रैक्टर को भगाने का काम किया है. यहां बता दें कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार से चलते हैं. यह घटना भी ट्रैक्टर की तेज रफ्तार का परिणाम है.
Last Updated :Nov 30, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.