ETV Bharat / state

गिरिडीह: दहेज प्रताड़ना का गिरफ्तार आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस प्रशासन में मची खलबली

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 8:03 PM IST

दहेज प्रताड़ना के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी से इन दिनों दो थानों की पुलिस की रातों की नींद उड़ गई है.आरोपी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कई पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

आरोपी
आरोपी

गिरिडीह: दहेज प्रताड़ना के एक अभियुक्त की गिरफ्तारी ने गिरिडीह जिले के बगोदर और हजारीबाग जिले के लोसिंघना थाना पुलिस प्रशासन का चेन छीन लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों थाना पुलिस प्रशासन में कोरोना संक्रमण को लेकर खलबली मची हुई है.

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, एएसआई रजनीश कुमार, पुलिस बल के दो जवान सहित थाना के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को कोविड-19 की जांच करायी.

बता दें कि बगोदर थाना कांड संख्या 96/ 16 के दहेज प्रताड़ना के नामजद अभियुक्त को 2 दिन पूर्व रविवार को बगोदर और लोसिंघना थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत हजारीबाग से गिरफ्तार किया था.

उसके खिलाफ बगोदर निवासी उसकी पहली पत्नी नगमा अरमान द्वारा बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 13,671 संक्रमित, 128 की मौत

इस बीच दूसरी शादी कर वह ससुराल हजारीबाग के आसियाना अपार्टमेंट में रह रहा था. जहां से दोनों थाने की पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.