ETV Bharat / state

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 14,070 संक्रमित, 129 की मौत

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 6:51 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 11:05 PM IST

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख पार कर चुका है. अब तक कुल 39,819 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है. देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19,06,121 तक जा पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 5,85,569 है.

झारखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का प्रकोप, अब तक 13,671 संक्रमित, 128 की मौत
updates of corona patients in jharkhand on 3rd August

रांची: झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 399 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 14,070 पहुंच गया है. इनमें कुल 5,199 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है.

3,45,907 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 3,45,907 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 36.95% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.91% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो2991412
चतरा3801671
देवघर509842
धनबाद74120114
दुमका155540
पूर्वी सिंहभूम2,42069344
गढ़वा5091972
गिरिडीह6334284
गोड्डा208232
गुमला3831031
हजारीबाग76133411
जामताड़ा141630
खूंटी234421
कोडरमा6743105
लातेहार3351070
लोहरदगा2731872
पाकुड़28179
पलामू5322821
रामगढ़4932053
रांची2,58375525
साहिबगंज245662
सरायकेला3171314
सिमडेगा5573941
पश्चिमी सिंहभूम4071472
कुल14,0705,199129
Note: राज्य में अभी कुल 8,742 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Aug 4, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.