ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर वाइन शॉप पर पहुंचा प्रशासन, सेल्समैन ने मांग दस रुपया अधिक, और फिर...

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:40 PM IST

Administration action against over recovery price of liquor shops in Giridih
गिरिडीह

गिरिडीह में शराब की तय दर से अधिक वसूली की जा रही है. यह पूरा काम सेल्समैन के माध्यम से हो रहा हैं. इसकी शिकायत पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः जिले में सरकारी शराब दुकान में खुलेआम मनमानी की जा रही है. यहां निर्धारित राशि से अधिक की वसूली ग्राहकों से हो रही है. इसकी शिकायत भी लगातार प्रशासन को मिल रही हैं. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शहर व शहर से सटे इलाके में संचालित शराब दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान चार लोगों को पकड़ा गया.

इसे भी पढ़ें- Koderma Crime News: पुलिस ने बरामद की 60 लाख रुपये की शराब, तीन को किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि लगातार मिल रही शिकायत पर डीसी सख्त हुए. गुरुवार की शाम को योजना बनायी गई. एक एक करके कई दुकानों में प्रशासन द्वारा ही ग्राहक भेजा गया. प्रशासन के द्वारा भेजे गए ग्राहकों ने शराब की बोतलें खरीदी. जहां भी अधिक दर लिया गया वहां अधिकारी आ धमके. एसडीएम की अगुवाई में मंगलम मॉल, शाहाबादी मार्केट, बस स्टैंड और पपरवाटांड में छापा मारा गया और यहां से सैल्समैन को गिरफ्तार किया गया.

ग्राहकों ने कहा- सर हमेशा लेते हैं ज्यादा पैसाः इस कार्रवाई को लेकर परेशान ग्राहकों ने प्रशासन से शिकायत करते हुए कि इन दुकानों से हमेशा अधिक पैसा लिया जाता है. इस छापेमारी के दौरान मंगलम मॉल, पपरवाटांड में मौजूद ग्राहकों ने कहा कि यहां हमेशा ही अधिक पैसा लिया जाता हैं. विरोध करने पर धमकी दी जाती है.

इस कार्रवाई को लेकर एसडीएम ने कहा कि निर्धारित दर से अधिक राशि लेने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है. चार वाइन शॉप में शिकायत सत्य पाया गया. इस मामले के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलखो की अगुवाई में हुई. टीम में अंचलाधिकारी रविभूषण, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के साथ जिला उत्पाद विभाग के पदाधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.