ETV Bharat / state

गढ़वा: जुताई कर रहे ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत, बचाने की कोशिश करते रहे ग्रामीण

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:23 PM IST

धान की रोपाई के लिए खेत में काम कर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर कीचड़ में गिर गया. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड अंतर्गत पेशका गांव में घटी इस घटना में राजेश गुप्ता नाम के ड्राइवर की मौत हो गई है. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों और किसानों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो उसे बचाने में असफल रहे और ट्रैक्टर के नीचे कीचड़ में दबने से ड्राइवर की मौत हो गई.

Tractor driver dies while ploughing farm in garhwa
Tractor driver dies while ploughing farm in garhwa

गढ़वा: खेत की जुताई कर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. कई लोग उसे बचाने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. रूह कपां देने वाली इस दर्दनाक मौत से सभी ग्रामीण सदमे में हैं. सूचना मिलने पर पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.

जिले के मेराल प्रखंड के पेशका गांव का एक ट्रैक्टर ड्राइवर राजेश गुप्ता गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव के बरहमनी (खौराहा) टोला के पारा शिक्षक मैनुउद्दीन की खेत की जुताई कर रहा था. उस खेत में धान लगाना था. खेत में कीचड़ करते वक्त ट्रैक्टर पीछे की ओर पलट गया, जिसमें ड्राइवर खुद दब गया. यह देख खेत में काम कर रहे मजदूर हो हल्ला मचाने लगे. देखते ही देखते वहां काफी लोग जमा हो गए. लोगों ने पलटे ट्रैक्टर को सीधा कर जमीन में दबकर तड़प रहे ड्राइवर को बचाने का पूरा प्रयास किया. ट्रैक्टर को रस्सी से खींचकर उसके दो बड़े चक्कों पर खड़ा भी कर दिया गया. उसके बाद भी ड्राइवर को बाहर नहीं निकाला जा सका. क्योंकि वह उन्हीं बड़े चक्कों के नीचे दबा पड़ा था.

Tractor driver dies while ploughing farm in garhwa
बचाव कार्य में जुटे ग्रामीण
दिल दहला देने वाली इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण महिलाएं चीख-पुकार कर रोने लगीं और ड्राइवर को बचा लेने की प्रार्थना कर रही थी. वहीं गांव के पुरुष वर्ग उसे बचाने का पूरा प्रयास कर रहे थे. असफल होते देख ग्रामीण अपने आप से काफी नाराज दिखे. ड्राइवर की मौत के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने अपनी कार्रवाई पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.