ETV Bharat / state

कुख्यात नक्सली मुन्ना नगेशिया गढ़वा में गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट कर 6 जवानों को किया था शहीद

author img

By

Published : Jan 21, 2022, 10:55 PM IST

Naxalite Munna Nagesia arrested
नक्सली मुन्ना नगेशिया गिरफ्तार

गढ़वा में बारूदी सुरंग विस्फोट कर 6 जवानों को शहीद करने वाला कुख्यात नक्सली मुन्ना नगेशिया गिरफ्तार हो गया है. कुल्ही जंगल से गिरफ्तार मुन्ना नगेशिया पर हत्या, अपहरण, मारपीट, लेवी मांगने और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं.

गढ़वा: सीआरपीएफ और जिले की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर एक बड़े नक्सली मुन्ना नगेशिया गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी पर 2018 में बारूदी सुरंग विस्फोट कर 6 जवानों को शहीद करने का आरोप है. जबकि उसी घटना में गढ़वा की तत्कालीन एसपी शिवानी तिवारी एवं लातेहार के तत्कालीन एसपी प्रशांत आनंद समेत सुरक्षाबलों की पूरी टीम नक्सलियों से घिर गए थे.

ये भी पढ़ें- चतराः टीपीसी नक्सली हथियार समेत गिरफ्तार, अमेरिकन राइफल सहित कई सामान बरामद

6 जवानों की हत्या में शामिल था नक्सली

छत्तीसगढ़ प्रांत के शामली थाना के पीपल ढाबा गांव का रहने वाला नक्सली मुन्ना नगेशिया 2018 में गढ़वा में पुलिस के सर्च अभियान के दौरान बारूदी सुरंग लगाकर 6 जवानों को शहीद कर दिया था. विस्फोट के बाद पुलिस की टीम पर हमले में भी मुन्ना नगेशिया शामिल था. जिसमें गढ़वा की तत्कालीन एसपी शिवानी तिवारी और लातेहार के तत्कालीन एसपी प्रशांत आनंद भी फंस गए थे. हमले के बाद वह फरार हो गया था.

कैसे हुई गिरफ्तारी

दरअसल गढ़वा के एसपी अंजनी कुमार झा को सूचना मिली थी कि मुन्ना नगेसिया इन दिनों भंडरिया के जंगल में घूम रहा है और माओवादी संगठन को फिर से स्थापित करने के लिए संभावना तलाश रहा है. इस सूचना के आधार पर सीआरपीएफ एवं गढ़वा पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान शुरू किया. जिसके बाद नीचे कुल्ही जंगल में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने गढ़वा में बारूदी सुरंग विस्फोट सहित अन्य नक्सली कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. रंका के एसडीपीओ सुदर्शन कुमार आस्तिक और इंस्पेक्टर सह भंडरिया थाना प्रभारी लक्ष्मीमीकांत ने कहा कि इस नक्सली की तलाश बहुत दिनों से थी. उसके खिलाफ भंडरिया थाना में हत्या, अपहरण, मारपीट, लेवी मांगने, आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.