ETV Bharat / state

18 साल युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने दुष्कर्म होने की जतायी आशंका

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 10:50 PM IST

गढ़वा में एक 18 साल की लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई. लड़की दो दिनों से लापता थी, जिसके बाद उसकी लाश जंगल में झाड़ी से बरामद हुई. वहीं, पुलिस ने लड़की के साथ दुष्कर्म होने की आशंका जतायी है.

Girl killed in Garhwa
कान्सेप्ट इमेज

गढ़वाः जिले के वंशीधर अनुमंडल के एक गांव में एक 18 साल की लड़की की गर्दन काटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म होने की आशंका जताई है. फिलहाल लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढें-रांची में मतगणना को लेकर मॉक ड्राई रन, 20 से 22 राउंड में 7 विधानसभा क्षेत्र की पूरी होगी काउंटिंग

जानकारी के अनुसार लड़की दो दिन पहले बकरी चराने गांव के जंगल में गयी थी, तब से वह घर नहीं लौटी. जिसके बाद घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान लड़की की लाश जंगल में झाड़ी के बीच मिली. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.

फिलहाल पुलिस ने अपनी प्राथमिक जांच में धारदार हथियार से गर्दन काटकर और पीठ पर छुरा खापकर हत्या की पुष्टि की है. वहीं, महिला पुलिस ने लड़की के साथ दुष्कर्म किये जाने की भी आशंका जतायी है. इसकी जांच के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिले के सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर अस्पताल में इसके लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है. टीम में महिला चिकित्सक डॉ मजहबी, डॉ जितेंद्र कुमार और डॉ आरएस सिंह शामिल हैं.

ये भी पढें-भारत बचाओ संविधान बचाओ के नारे के साथ, 134वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

पोस्टमार्टम कराने आये चौकीदार इशहाक अंसारी ने कहा कि वह पुलिस को लेकर जंगल में गए थे. उन्होंने बताया कि जांच में मदद के लिये महिला कांस्टेबल को भी बुलाया गया था. महिला पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म होने की बात कही.

Intro:गढ़वा। जिले के वंशीधर अनुमंडल के कुम्बा गांव में रामचन्द्र उरांव की 18 वर्षीया पुत्री सरिता कुमारी की हत्या गर्दन काटकर कर दी गयी। पुलिस ने हत्या से पूर्व उसके साथ बलात्कार करने की आशंका जताई है। लड़की के शव का पोस्टमार्टम यहां सदर अस्पताल में मेडिकल टीम ने किया।


Body: जानकारी के अनुसार सरिता कुमारी दो दिन पूर्व बकरी चराने गांव के जंगल मे गयी थी। तब से वह घर नहीं लौटी थी। घर वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे। शनिवार को उसका शव जंगल में झाड़ी के बीच पाया गया। सूचना पाकर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने अपनी प्राथमिक तहकीकात में धारदार हथियार से गर्दन काटकर और पीठ पर छुरा खापकर हत्या की पुष्टि की है। महिला पुलिस ने लड़की के साथ बलात्कार किये जाने की भी आशंका जतायी है। इसकी जांच के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। सदर अस्पताल में इसके लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल महिला चिकित्सक डॉ मजहबी, डॉ जितेंद्र कुमार और डॉ आरएस सिंह ने लड़की का पोस्टमार्टम किया


Conclusion:पोस्टमार्टम कराने आये चौकीदार इशहाक अंसारी ने कहा कि वह पुलिस को लेकर जंगल में गया था। जांच में मदद के लिये महिला कांस्टेबल को भी वहां बुलाया गया था। महिला पुलिस ने बताया कि लड़की के साथ बलात्कार भी किया गया है। हत्या का मामला तो स्पष्ठ था ही। वही लड़की के भाई राजकुमार उरांव ने कहा कि गर्दन काटकर उसकी बहन की हत्या की गई है।
बाइट-इशहाक अंसारी, चौकीदार
बाइट-राजकुमार उरांव, भाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.