ETV Bharat / city

रांची में मतगणना को लेकर मॉक ड्राई रन, 20 से 22 राउंड में 7 विधानसभा क्षेत्र की पूरी होगी काउंटिंग

author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:18 PM IST

पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रॉन्ग रूम में 23 दिसंबर को 7 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होनी है. पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में मॉक ड्राई रन के तहत सॉफ्टवेयर में डेटा एंट्री की प्रक्रिया पूरी की गई है. जिसको लेकर डीडीसी अनन्या मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग की प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया है.

Mock dry run in Ranchi
पंडरा बाजार समिति

रांची: 7 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रॉन्ग रूम में 23 दिसंबर को होनी है, जिसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई है. शनिवार को काउंटिंग का मॉक ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी की गई.

देखिए पूरी खबर

पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में मॉक ड्राई रन के तहत सॉफ्टवेयर में डेटा एंट्री की प्रक्रिया पूरी की गई है. जिसको लेकर डीडीसी अनन्या मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग की प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया है. इसके तहत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

उन्होंने उम्मीद जताई है कि 23 दिसंबर को दिन के तीन बजे तक रांची जिले के तहत पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग संख्या में टेबल लगाए गए हैं और 20 से 22 राउंड में काउंटिंग खत्म कर ली जाएगी.

ये भी पढे़ं: धनबादः कृषि बाजार प्रांगण समिति को बनाया गया बज्रगृह, व्यपारियों को हो रही भारी परेशानी

बता दें कि रांची जिले के तहत पड़ने वाले रांची, हटिया, कांके, खिजरी, सिल्ली, मांडर और तमाड़ के मतों की गिनती पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में होनी है. जिसको लेकर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और शांतिपूर्ण तरीके से मतों की गिनती की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

Intro:रांची.रांची जिले के तहत पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रांग रूम में 23 दिसंबर को होनी है। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन की ओर से कर ली गई है। शनिवार को काउंटिंग का मॉक ड्राई रन की प्रक्रिया पूरी की गई है।




Body:पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में मॉक ड्राई रन के तहत सॉफ्टवेयर में डेटा एंट्री की प्रक्रिया पूरी की गई है। जिसको लेकर डीडीसी अनन्या मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच काउंटिंग की प्रक्रिया संपन्न कराना सुनिश्चित किया गया है और इसके तहत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 23 दिसंबर को दिन के 3:00 बजे तक रांची जिले के तहत पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग पूरी कर ली जाएगी।उन्होंने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग संख्या में टेबल लगाए गए है और 20 से 22 राउंड में काउंटिंग खत्म कर ली जाएगी।


Conclusion:बता दें कि रांची जिले के तहत पड़ने वाले रांची,हटिया,कांके, खिजरी, सिल्ली,मांडर और तमाड़ के मतों की गिनती पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में होनी है। जिसको लेकर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं और शांतिपूर्ण तरीके से मतों की गिनती की प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.